Kanpur News: दादानगर समानांतर पुल की अटकलों पर विराम लग गया. राज्य सरकार की वित्त कमेटी की बैठक में पुल निर्माण के लिए 53.77 करोड़ रुपये की राशि पास कर दी गई है. अगस्त में टेंडर निकलेंगे तो अक्टूबर के पहले सप्ताह में काम शुरू हो जाएगा. गोविंद नगर के विधायक सुरेंद्र मैथानी का दावा है कि समानांतर पुल के लिए दो बार विधानसभा में मुद्दा उठाया. सूबे के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद से कई बार पैरोकारी की थी.
दादानगर समानांतर पुल बन जाने के आने जाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. पुल बन जाने से जनता को जाम से भी छुटकारा मिलेगा. सिंगल लेंन पुल होने से जाम भी लगता है. इसके अलावा फैक्टरी एरिया में जाने और आने वाले लोगों के लिए एक तरह से यह पुल वरदान साबित होगा.
-
क्या होगी सड़क की खूबी?
-
सिक्स लेन ही बनेगी कानपुर की रिंग रोड
-
समानांतर पुल की ये होगी लंबाई चौड़ाई
-
पुल की लंबाई लगभग 782 मीटर और चौड़ाई 8.1 मीटर
-
राज्य सरकार का अंश 53.77 करोड़ और रेलवे का 7 करोड़ रुपये
-
समयसीमा वर्कऑर्डर जारी होने के 18 महीने बाद
दादानगर समानांतर पुल के बनने की मुहर तो पिछले साल ही लग गई थी. विधानसभा चुनाव की वजह से यह काम लटक गया था. विधायक सुरेंद्र मैथानी ने 16 मई 2022 को सदन में याचिका दाखिल की थी. याचिका में कहा गया था कि इस पुल को बनाने के लिए राज्य सरकार और रेलवे ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है. इसका ऐलान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पनकी के समारोह में किया था. इस पर सहमति बनी और शुक्रवार को वित्त कमेटी की बैठक में प्रस्तावित राशि मंजूर कर दी गई.
रिपोर्ट : आयुष तिवारी