27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1 अगस्त से बदल जाएंगे कई नियम, 31 जुलाई तक निपटा लें ये काम, नहीं तो होगी मुश्किल

जुलाई महीने का कल आखिरी दिन है. इस महीने के साथ ही कई नियम भी बदलने जा रहे हैं. अगर आपका कोई काम पेंडिंग है, जिसकी लास्ट डेट 31 जुलाई है, तो अभी निपटा लें...इस खबर में विस्तार से बताया गया है कि अगस्त से किन-किन नियमों में बदलाव होने जा रहा है.

Lucknow News: अगस्त (August) का महिना शुरू होने में अब सिर्फ एक दिन का समय बाकी रह गया है. इस नए महीने के साथ ही कुछ पुराने नियम बदल जाएंगे. जिनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा. अगस्त के महीने में कई त्योहार भी हैं, तो बैंक की छुट्टियों की भी लंबी लिस्ट है. चलिए विस्तार से जानते हैं कि कब क्या-क्या बदलाव होने वाला है.

ई-केवाईसी अपडेट कराने की लास्ट डेट

सबसे पहले किसानों के काम की बात कर लेते हैं. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए इस महीने का आखिरी दिन (31 जुलाई) काफी अहम है, क्योंकि ई-केवाईसी के लास्ट डेट 31 जुलाई है. पीएम किसान पोर्टल (pmkisan.gov.in) पर इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की 12वीं किस्त पाने के लिए ई-केवाईसी अपडेट कराना अनिवार्य है.1 अगस्त से ई-केवाईसी अपडेट नहीं करा सकेंगे.

आईटीआर फाइल करने की लास्ट डेट है 31 जुलाई

इनकम टैक्स रिटर्न भरने वालों के लिए कल यानी की 31 जुलाई का दिन काफी अहम है. आईटीआर (Income Tax Return) भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2022 है. मतलब आपके पास आईटीआर फाइल करने के लिए अब सिर्फ आज और कल का दिन बचा है. लास्ट डेट के बाद आईटीआर फाइल करने पर 5 लाख रुपये या उससे कम आय होने पर 1,000 रुपए लेट फीस लगेगी, जबकि 5 लाख से ज्यादा की आय पर लेट फीस 5,000 रुपये होगी. जोकि बढ़ भी सकती है.

यूपी PET के लिए आवेदन की लास्ट डेट है 31 जुलाई

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 (PET) की लास्ट डेट 31 जुलाई तक बढ़ा दी है. आयोग ने छात्रों की परेशानी को देखते हुए ऑनलाइन आवेदन और शुल्क जमा करने की तिथि 27 जुलाई से बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी है. उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर http://upsssc.gov.in/ जाकर आवेदन कर सकते हैं. 31 जुलाई के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में हो सकता है फेरबदल

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां 1 अगस्त से एलपीजी सिलेंडर के साथ ही कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में भी बदलाव कर सकती हैं. कंपनियां प्रत्येक महीने की पहली और 16वीं तारीख को रसोई गैस की कीमत में बदलाव करती हैं. इससे पहले कंपनियों ने LPG सिलेंडर के दाम में 50 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा किया था. 50 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि के बाद राजधानी लखनऊ में 14.2 केजी (KG) का सिलेंडर अब 1040 का हो गया है. हालांकि, कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की गई थी.

अगस्त में लगातार 3 दिन बंद रहेंगे बैंक

अगस्त महीने में बैंकों की छुट्टियों को बारे में बात करें तो करीब 13 दिनों तक कामकाज बंद रहेगा. अगस्त महीने में रक्षा बंधन, जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस समेत कई राष्ट्रीय और धार्मिक उत्सवों के कारण बैंक की छुट्टियों की लिस्ट भी लंबी है. बता दें, 13 से 15 अगस्त तक बैंक लगातार बंद रहेंगे. 13 अगस्त को दूसरा शनिवार है और 14 अगस्त को रविवार इसके अलावा 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के कारण बैंक बंद रहेंगे.

Posted by Sohit Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें