12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार शिक्षक नियोजन: छठे चरण का आज से बंटेगा नियुक्ति पत्र, नगर नियोजन इकाइयों में सात से

चयनित अभ्यर्थियों से सहमति पत्र प्राप्त कर विद्यालय आवंटित करते हुए नियुक्तिपत्र जारी किया जायेगा. 30 जुलाई को टीके घोष अकादमी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अशोक राजपथ में लगभग 50 अभ्यर्थियों को नियुक्तिपत्र दिया जायेगा.

पटना. छठे चरण के तहत माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन के लिए चयनित अभ्यर्थियों से सहमति पत्र प्राप्त कर विद्यालय आवंटित करते हुए नियुक्तिपत्र जारी किया जायेगा. 30 जुलाई को टीके घोष अकादमी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अशोक राजपथ में लगभग 50 अभ्यर्थियों को नियुक्तिपत्र दिया जायेगा.

26 को हुई थी काउंसेलिंग

पटना जिले की नियोजन इकाइयों- मसौढ़ी नगर पंचायत, खुसरूपुर व फतुहा के लिए अनुमोदित अंतिम मेधा सूची से रोस्टर बिंदु के अनुसार मेधा क्रम में अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग व चयन 26 जुलाई को केबी सहाय उच्च माध्यमिक विद्यालय, शेरूल्लाहपुर, शेखपुरा, पटना में किया गया था.

नगर नियोजन इकाइयां सात से 10 सितंबर तक बांटेंगी नियुक्ति पत्र

पटना छठे चरण के लिए चल रही प्राथमिक शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया के क्रम में नव सृजित और पुनर्गठित नगर नियोजन इकाइयां सात से 10 सितंबर तक नियुक्ति पत्र वितरित करेंगी. शिक्षा विभाग ने इस संदर्भ में शुक्रवार को अधिसूचना जारी की है. दरअसल इन नगर नियोजन इकाइयों में प्रशासकों की नियुक्ति नहीं हो पाने की वजह से यहां नियुक्ति प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी थी.

औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन आठ अगस्त तक

दरअसल इस तरह की नगर नियोजन इकाइयों की संख्या 124 से अधिक है, जहां निर्धारित की गयी काउंसेलिंग और दूसरी प्रक्रिया अभी अभी करायी जानी बाकी है. अधिसूचना के मुताबिक इन सभी नवगठित और पुनर्गठित नगर नियोजन इकाइयों को औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन आठ अगस्त को करना है. 12 अगस्त को मेधा सूची पर आपत्ति ली जायेंगी. 16 अगस्त तक आपत्तियों का निराकरण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें