23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपरा में नशेरी पिता ने घर में सोये पुत्र की गोली मार की हत्या, पत्नी के साथ भी करता है मारपीट

छपरा में एक नशेरी पिता ने अपने ही पुत्र की सोते वक्त हत्या कर दी. पिता ने नशे की हालत में अपने सोते हुए बेटे को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. आरोपित अपनी पत्नी और बच्चों के साथ काफी वक्त से मारपीट कर रहा था.

सारण जिले के नगरा ओपी क्षेत्र के अफौर तुरहा टोली गांव में गुरुवार की देर रात नशे की हालत में पिता ने अपने सोये हुए पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली की आवाज पर आस-पास के लोग मौके पर जुट गये. घटना के बाद आनन-फानन में 25 वर्षीय घायल सोनू साह को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा ले जाया गया जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने किया गिरफ्तार 

घटना की सूचना मिलने पर नगरा ओपी के थाना अध्यक्ष शिवनाथ राम दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू की. शुक्रवार की सुबह हत्या के आरोपित पिता 50 वर्षीय नागेंद्र साह को पुलिस ने शनिचरा बाबा मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से कट्टे के साथ तीन कारतूस भी बरामद किये गये हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि नागेंद्र साह पिछले कुछ दिनों से घर से अलग होकर पास की एक झोंपड़ी में रह रहा था. आये दिन वह घर आकर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट व बदसलूकी करता था.

Also Read: श्रावणी मेला 2022: पहलेजा जाने से पहले गरीबनाथ में उमड़ी कांवरियों की भीड़, सोमवारी के लिए बनने लगा शिविर
कुछ माह पूर्व पत्नी पर भी किया था हमला

परिजनों के अनुसार नागेंद्र साह हमेशा शराब के नशे में डूबा हुआ रहता और विवाद करता रहता था. वह अपनी पत्नी राधा देवी से कहता था कि वह अपने सभी बच्चों को छोड़ कर उसके साथ रहे. वहीं, मृतक के भाई और बहन ने बताया कि पिछले साल दिसंबर में उनके पिता ने किसी बात को लेकर ईंट से प्रहार कर उनकी मां को जख्मी कर दिया था. इसके बाद उसे पड़ोस के लोगों ने इलाज के लिए नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था. उसके बाद गांव में पंचायत हुई थी, जहां पंच प्रतिनिधियों ने मामले को शांत कराया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें