14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा के मोर्चों की संयुक्त राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक पटना में आज से, जेपी नड्डा करेंगे उद्घाटन

इसमें देश भर से आकर बिहार के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पिछले 48-72 घंटों से प्रवास कर रहे भाजपा के सात मोर्चा युवा, महिला, किसान, पिछड़ा, अति पिछड़ा, अनुसूचित जाति और अल्पसंख्यक के करीब 750 राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारी भाग लेंगे.

पटना. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मोर्चों की दो दिवसीय संयुक्त राष्ट्रीय कार्यसमिति शनिवार से राजधानी पटना के ज्ञान भवन में शुरू होगी. इसमें देश भर से आकर बिहार के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पिछले 48-72 घंटों से प्रवास कर रहे भाजपा के सात मोर्चा युवा, महिला, किसान, पिछड़ा, अति पिछड़ा, अनुसूचित जाति और अल्पसंख्यक के करीब 750 राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारी भाग लेंगे.

नड्डा पटना में रोड शो भी करेंगे

कार्यसमिति का विधिवत उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शाम चार बजे करेंगे. हालांकि इससे पहले सुबह 11 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष के पटना आगमन पर एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत होगा. नड्डा पटना में रोड शो भी करेंगे. अपने दो दिवसीय बिहार प्रवास के दौरान श्री नड्डा कई सार्वजनिक व संगठनात्मक बैठकों में भाग लेंगे और पार्टी पदाधिकारियों का मार्गदर्शन करेंगे. एयरपोर्ट से मौर्या होटल पहुंचने के क्रम में कई जगह उनका नागरिक अभिनंदन किया जायेगा.

डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे

पटना पहुंचते ही नड्डा सबसे पहले बेली रोड पर बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद रोड शो व मोटरसाइकिल जुलूस के साथ उनका काफिला जेपी गोलंबर पहुंचेगा. शनिवार को कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सबसे पहले दोपहर 01.45 बजे होटल मौर्या में आयोजित ग्राम संसद का उद्घाटन करेंगे. इसमें केंद्र व बिहार सरकार के कई मंत्री भी भाग ले रहे हैं. इसके बाद दोपहर 3.30 बजे ज्ञान भवन में लगी प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद शाम चार बजे ज्ञान भवन में ही भाजपा के सभी मोर्चों की राष्ट्रीय कार्यसमिति का उद्घाटन कर संबोधित करेंगे.

सभी भाजपा मंत्रियों के साथ संवाद करेंगे

राष्ट्रीय अध्यक्ष रात 8.30 बजे होटल मौर्या में बिहार सरकार में सभी भाजपा मंत्रियों के साथ संवाद करेंगे और ठीक उसके बाद होटल मौर्या में भाजपा के सभी प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक से पहले शुक्रवार की देर शाम कई मोर्चा पदाधिकारी प्रवास कार्यक्रम से लौट आये. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, सह प्रभारी हरीश द्विवेदी और संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसानिया सहित प्रदेश पदाधिकारियों ने ज्ञान भवन में कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें