Jamshedpur News: केंद्रीय जनजाति मामलों के कैबिनेट मंत्री व खूंटी के भाजपा सांसद अर्जुन मुंडा शुक्रवार को झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला से सटे ओडिशा के क्योंझर जिला पर पहुंचे. वे अगले तीन दिनों तक क्योंझर जिला के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेंगे. इस दौरान सरकारी योजनाओं की वास्तविक स्थिति का जायजा लेने के साथ-साथ संगठनात्मक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे. ओडिशा के तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा चंपुआ विधानसभा क्षेत्र के बड़बिल पहुंचे. बड़बिल पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाला तथा गर्मजोशी के साथ कर स्वागत किया.
बड़बिल में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने पहली बार मतदान करनेवाले युवाओं के साथ संवाद किया. उन्होंने कहा कि बहुत अच्छे विचार आए. देश के निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है. युवा देश को गढ़ने का काम करने वाले हैं. उन्होंने युवाओं से एक पॉजिटिव सोच के साथ अपने क्षेत्र में काम करने की अपील की. श्री मुंडा ने युवाओं से अपील करते हुवे कहा कि वे हर घर तिरंगा फहराने का संकल्प लेकर जाएं. युवा ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के कर्णधार हैं. आप एक जिम्मेदार नागरिक बनें. इस दौरान चंपुआ विधानसभा से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी सह वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर शर्मा, क्योंझर जिला अध्यक्ष अनुशुमान सबज महंतो वर्मा, क्योंझर लोकसभा प्रभारी संजीब महंती, प्रदेश उपाध्यक्ष सुकेशी ओराम, राज्य प्रवक्ता बिरेंची नारायण त्रिपाठी समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
शुक्रवार को दिन के कार्यक्रम के बाद बड़बिल नगरपालिका के पार्षद धर्मेंद्र महतो के घर भोजन किये. इस दैरान पार्टी कार्यकर्ताओं से रूबरू भी हुए. इससे पूर्व बड़बिल में क्योंझर भापजा कोर कमिटी के साथ बैठक कर आगामी कार्यक्रम पर चर्चा की. केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचने का निर्देश दिया.
रिपोर्ट: शचिंद्र कुमार दाश व आनंद हुराड