Bihar weather Today: बिहार में आज से अगले दो दिनों तक यानी 29-30 जुलाई तक हल्की बारिश के आसार हैं. इस दौरान विभाग ने प्रदेश के विभिन्न इलाकें में तेज हवा व वज्रपात होने की भी संभावना जताई है. दक्षिण-पश्चिम मानसून की अवधि में बिहार औसत से कम बारिश के संकट से जूझ रहा है. भारतीय मौसम विभाग ने प्रदेश में फिलहाल अच्छी बारिश की संभावना नहीं जताई है.
आईएमडी का ताजा मौसम पूर्वानुमान समस्या को और बढ़ाने वाला है. खासकर खेतीबारी के लिए समस्याएं बढ़ती जा रही हैं. अच्छी बारिश नहीं होने की वजह से खेती-किसानी से जुड़ी गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. मौसम विभाग ने प्रदेश में कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना जताई है, लेकिन औसत अच्छी बारिश की संभावना फिलहाल न के बराबर है. खासकर खेतीबारी के लिए समस्याएं बढ़ती जा रही हैं. अच्छी बारिश नहीं होने की वजह से खेती-किसानी से जुड़ी गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है.
बता दें कि बिहार में शुरुआती दौर में अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई थी. उसके बाद से ही प्रदेश में बरसात की रफ्तार काफी कम हो गई थी. दूसरी तरफ तेज धूप निकलने से औसत अधिकतम तापमान में भी वृद्धि दर्ज की गई है. ऐसे में किसानो के साथ-साथ लोगों को उमस भरी धूप का भी सामना करना पड़ रहा है.