Jharkhand News: पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर नगर परिषद टाउन हॉल के सभागार में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत झारखंड सरकार एवं विद्युत मंत्रालय के तत्वावधान में बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव का शुभारंभ उपस्थित अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर घरों एवं कार्यालयों में दैनिक उपयोग के दौरान बिजली बचत के लिए शपथ लेकर की गयी. इस दौरान बिजली का सदुपयोग कर बचत करने के लिए प्रेरित किया गया.
बिजली का करें सदुपयोग
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपविकास आयुक्त संदीप बख्शी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला स्वास्थ्य विभाग के डॉ राजीव भट्टाचार्य, प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार सिन्हा, अंचलाधिकारी बाल किशोर महतो, बीपीआरओ डॉ मनोज कुमार सिन्हा, सीडीपीओ पुष्पा कुमारी तिर्की, नगर परिषद चक्रधरपुर के निवर्तमान वार्ड पार्षद कृष्णा देव साह, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष ताराकांत सिजुई, विद्युत विभाग चक्रधरपुर के कार्यपालक अभियंता अमित खलको, एसडीओ मनोज कुमार निराला आदि मौजूद थे. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य, पावर @2047 था. महोत्सव का शुभारंभ उपस्थित अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर घरों एवं कार्यालयों में दैनिक उपयोग के दौरान बिजली बचत के लिए शपथ लेकर की गयी.
Also Read: झारखंड के पूर्व CM बाबूलाल मरांडी Corona Positive, CM हेमंत सोरेन ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना
बिजली बचत के लिए किया प्रेरित
बिजली महोत्सव के दौरान केंद्र एवं राज्य सरकारों के बीच सहयोग और सामंजस्य बिजली क्षेत्र की प्रमुख उपलब्धियों से उपस्थित लोगों को अवगत करवाया गया. समारोह के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधि पदाधिकारी एवं लाभार्थियों के द्वारा बिजली के अनावश्यक खपत को रोकने के लिए अपने अनुभवों को साझा किया गया. इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक और बिजली क्षेत्र पर लघु फिल्मों का प्रदर्शन करते हुए लोगों को बिजली का सदुपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया. मौके पर काफी संख्या में बिजली उपभोक्ता व ग्रामीण मौजूद थे.
Posted By : Guru Swarup Mishra