CHSE Odisha 12th Arts Result 2022: काउंसिल फॉर हायर सेकेंडरी एजुकेशन (CHSE) ओडिशा 8 अगस्त को प्लस टू यानी 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम परीक्षा के परिणाम घोषित करेगा. छात्र रिजल्ट जारी किये जाने के बाद बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट – chseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in पर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे. बता दें कि सीएचएसई ओडिशा ने 27 जुलाई को कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम 12वीं के परिणामों की घोषणा की. साइंस स्ट्रीम का पास प्रतिशत 96.12 प्रतिशत और कॉमर्स स्ट्रीम का पास प्रतिशत 89.20 प्रतिशत दर्ज किया गया. आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स और प्रोफेशनल्स स्ट्रीम में कुल 3,21,508 छात्र सीएचएसई +2 परीक्षाओं में शामिल हुए थे. आर्ट्स स्ट्रीम में करीब 2.13 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.
-
स्टूडेंट्स सबसे पहले वेबसाइट chseodisha.nic पर जाएं. (रिजल्ट की घोषणा होने के बाद)
-
अब होमपेज पर ओडिशा 12वीं आर्ट्स रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
-
मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.
-
सबमिट पर क्लिक करते ही रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा.
12वीं कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं की परीक्षा में 21165 छात्र शामिल हुए थे जिसमें 10863 छात्र प्रथम श्रेणी, 5053 द्वितीय श्रेणी और 5242 छात्र तृतीय श्रेणी से पास हुए. साइंस और कॉमर्स दोनों स्ट्रीम में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया. कॉमर्स स्ट्रीम में लड़कियों का पास प्रतिशत 90.71 फीसदी और लड़कों का 88.32 फीसदी रहा. वहीं प्लस टू साइंस स्ट्रीम में लड़कों का पास प्रतिशत 93.80 प्रतिशत और लड़कियों का पास प्रतिशत 94.52 प्रतिशत रहा.
12वीं साइंस रिजल्ट 2022 में 1124 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. इसी तरह, 50157 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में, 14932 ने द्वितीय श्रेणी में, 6910 ने तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण किया है.
Also Read: CHSE 12th Result 2022 Live: ओडिशा बोर्ड 12वीं साइंस में 94.12%, कॉमर्स में 89.2% स्टूडेंट्स पास
बता दें कि ओडिशा बोर्ड की ओर से इस साल प्लस 2 परीक्षा 28 अप्रैल से 28 मई तक ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी. COVID-19 स्थिति के कारण सिलेबस को घटाकर 60 प्रतिशत कर दिया गया था. सीएचएसई ओडिशा +2 परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे.