12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिलेश यादव ने GST और ED को लेकर BJP पर साधा निशाना, राजभर के बयान पर बोले- उनके अंदर घुस चुकी है आत्मा

अखिलेश यादव वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. दूध और दही पर जीएसटी को लेकर उन्होंने कहा कि एक तरफ बीजेपी धर्म की राजनीति करती है, दूसरी तरफ भोलेनाथ पर चढ़ने वाले दूध पर टैक्स भी वसूलती है.

Varanasi News: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज जौनपुर दौरे पर हैं. इस क्रम में पूर्व सीएम वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि, भोले बाबा की नगरी वालों आप लोग शिवलिंग पर जो दूध चढ़ाते हैं. बीजेपी सरकार उस पर भी टैक्स वसूलती है. ये सब धर्म की राजनीति करने वाली बीजेपी के शासन काल में हो रहा है.

बीजेपी धर्म वाले हैं तो दूध-दही पर टैक्स क्यों लगाया- अखिलेश

उन्होंने कहा कि, मुझे भाजपाईयों से धर्म नहीं सीखना. इनका धर्म सिर्फ लोगों को इस्तेमाल करने के लिए है. यदि ये बीजेपी धर्म वाले हैं तो दूध और दही पर टैक्स क्यों लगाया है. उन्होंने कहा कि क्या बाबा भोलेनाथ पर चढ़ने वाला दूध टैक्स वाला नहीं होगा ? आजमगढ़ और रामपुर में चुनाव प्रचार नहीं करने पर अखिलेश यादव ने कहा कि यह हमारी पार्टी का इंटरनल फैसला है. आने वाले समय में यह दोनों सीटे सपा पार्टी की होंगी. सपा पार्टी के कार्यकर्ता कभी निराश नहीं होते हैं और ये बात यूपी की जनता जानती हैं कि बीजेपी का सफाया केवल सपा ही कर सकती है.

विपक्ष को तोड़कर रखना चाहती है बीजेपी- अखिलेश यादव 

सपा पार्टी के गठबंधन पर आज तक कभी आरोप नहीं लगे कि पैसा किसी को टिकट दिया है, लेकिन सुभासपा पार्टी से जैसे ही हमने गठबंधन किया आरोप लगा कि ओमप्रकाश राजभर को पैसे लेकर टिकट दिया है. इस बात पर कहना चाहूंगा कि यदि ओपी राजभर को बीजेपी के साथ जाना होता तो पहले चले गए होते. बीजेपी धर्म की राजनीति करके सिर्फ लोगों को नहीं बांटती बल्कि विपक्ष को भी तोड़कर रखती हैं. ताकि किसी की एकजुटता न रहे.

उन्होंने कहा कि आपने देखा होगा कि बीजेपी किस तरह से एमपी, बंगाल, महाराष्ट्र और अभी दिल्ली में कांग्रेस की सबसे लीडर सोनिया गांधी को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की लीडर को ईडी बुला रही है, तो इसका सीधा संदेश ये है कि, अगर कोई बीजेपी के खिलाफ बोलेगा, उसे ईडी बुला लेगा. बीजेपी डरा धमका कर विपक्ष को भी रखना चाहती है.

उन्होंने कहा कि, ओपी राजभर भी दबाव की वजह से गठबंधन तोड़ कर चले गए. ओपी राजभर ने कहा कि वे स्वतंत्र होकर काम करना चाहते हैं. इसके जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि हम ओपी राजभर की पार्टी का सम्मान करते हैं. वे पिछड़ों और दलित वर्ग के लिए आवाज उठाते हैं. यदि इस वर्ग को साथ लेकर वह चल रहे हैं और आगे बढ़ा रहे हैं, तो हमे कोई दिक्कत नहीं है. ओपी राजभर का आरोप है कि अखिलेश यादव कभी ऐसी कमरों से बाहर नहीं निकलते हैं इसपर अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे लगता है कि उनके अंदर आत्मा किसी और दल की आ गई है. गांव देहात में जिस प्रकार झाड़- फूंक होती है उसी तरह से उन्हें झड़वाना फुकवाना होगा. तभी वे ठीक होंगे.

रिपोर्ट- विपिन सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें