19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News: बरेली में पेट्रोल पंप के सेल्समैन की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी, जानें पूरा मामला

Bareilly News: बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र के दिल्ली- लखनऊ हाईवे पर कुल्छा खुर्द के पास लाभारी चौकी है. पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर अमर पेट्रोल पंप के नाम से पेट्रोल पंप है. गुरुवार सुबह पेट्रोल पंप के सेल्समैन की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

Bareilly News: बरेली में गुरुवार सुबह अमर पेट्रोल पंप के सेल्समैन की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद कार सवार बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची मीरगंज पुलिस ने घायल सेल्समैन को इलाज के लिए भर्ती कराया. मगर, डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

घटना के पीछे तेल चोरी की बात कही जा रही है. इसको लेकर ही कहासुनी हो गई थी. हालांकि, इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. इसके बाद ही सही बात सामने आएगी. दरअसल, मीरगंज थाना क्षेत्र के दिल्ली- लखनऊ हाईवे पर कुल्छा खुर्द के पास लाभारी चौकी है. पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर अमर पेट्रोल पंप के नाम से पेट्रोल पंप है. गुरुवार सुबह पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक खड़ा था. इसके पास ही एक सफेद रंग की कार आकर रुक गई. कार में कुछ युवक थे. जिसके चलते पेट्रोल पंप कर्मचारियों को संदिग्ध होने का शक हुआ.

पेट्रोल पंप कर्मियों ने शक होने पर कार सवार लोगों से कार हटाने को कहा था. विश्वनीय सूत्रों ने बताया कि इससे खफा कार सवार युवकों ने पेट्रोल पंप के सेल्समैन को गोली मार दी. बदमाशों की गोली से रामपुर जनपद के मिलक थाना क्षेत्र के नवदिय निवासी सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद कार सवार बदमाश फरार हो गए. पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर आ गई. पुलिस घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गई.

डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर उसको बरेली जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. बरेली के डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के बाद पेट्रोल पंप सेल्समैन सुनील की मौत की खबर परिजनों को मिली. इससे मृतक के घर कोहराम मच गया. यह लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंच चुके हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इसमें ट्रक से डीजल चोरी होने की बात सामने आ रही है. मगर, सही बात की जानकारी पुलिस की जांच के बाद ही होगी.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें