9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupamaa में नजर नहीं आएंगे ‘समर’, पारस कलनावत का भावुक पोस्ट, जानें किस वजह से एक्टर ने शो को कहा अलविदा

पारस कलनावत अब शो अनुपमा में नहीं दिखेंगे. पारस ने शो छोड़ दिया है और उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट लिखा है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. शो में पारस रूपाली के ऑन-स्क्रीन बेटे समर शाह की भूमिका निभाते थे.

Anupamaa: रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और गौरव खन्ना स्टारर शो अनुपमा टीआरपी को लेकर चर्चा में तो रहता है, लेकिन इस बार वजह कुछ और है. अनुपमा के छोटे बेटे समर का रोल निभा रहे पारस कलनावत अब शो में नजर नहीं आएंगे. वो शो में शुरुआत से ही बने हुए थे औऱ दर्शकों के दिल में बसे हुए है. क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से मेकर्स ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है. एक्टर ने अब इमोशनल पोस्ट लिखा है.

पारस कलनावत ने छोड़ा अनुपमा

पारस कलनावत का ऐसे अनुपमा छोड़कर जाना, फैंस के लिए काफी चौंकाने वाला है. पारस ने अनुपमा में रूपाली के ऑन-स्क्रीन बेटे समर शाह की भूमिका निभाई, लेकिन अब ये किरदार कोई और निभाएगा. पारस ने एक वीडियो पोस्ट कर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है. एक्टर लिखते है, हर यात्रा का अंत होता है. अपने पक्ष के बारे में निश्चित रूप से बोलूंगा और शो का हिस्सा बनने के लिए मुझे क्या सामना करना पड़ा.

‘यह किसी बुरे सपने से कम नहीं था…’

आगे पोस्ट में पारस कलनावत लिखते है, यह किसी बुरे सपने से कम नहीं था. शो में मेरे करीबी लोगों को मेरे आस-पास नाखुश होने के बारे में अच्छी तरह से बताया गया था लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया. यह वाकई मिक्स फीलिंग है. साथ ही उन्हें मेकर्स और शो के अन्य लोगों को थैंक्यू कहा.

Also Read: Urfi Javed ने अनुपमा फेम पारस कलनावत संग इस वजह से किया था ब्रेकअप, बोली- मेरे नाम के 3 टैटू बनवाकर मुझे…
अनुपमा के मेकर्स

पारस कलनावत को अनुपमा के मेकर्स ने कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन करने पर उनका कॉन्ट्रैक्ट टर्मिनेट कर दिया है. एक्टर ने एक दूसरे चैनल का रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 में हिस्सा लिया, जिसके बाद मेकर्स काफी नाराज हो गए और उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया. इसपर एक्टर ने ईटाइम्स से बात की. उन्होंने कहा, मैं एक साथ अनुपमा और झलक दिखला जा दोनों शो करना चाहता था.

पारस ने कही ये बात

पारस कलनावत ने बताया, मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी कि चैनल या राजन सर को प्रतिद्वंद्वी चैनल के साथ इस तरह से समस्या हो सकती है कि वे अनुपमा में रहते हुए मुझे झलक दिखला जा करने की अनुमति नहीं देंगे. शो में मेरी ग्रोथ होना बंद हो चुकी थी और मुझे लगता है कि झलक दिखला एक ऐसा स्थान हो सकता है जहां मैं अपने जीवन में बढ़ सकता हूं और अपनी पहचान बना सकता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें