6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोन पर मिल रही है बेहतरीन डॉक्टर की सुविधा, QR कोड स्कैन कर ऐसे ऐसे करें कंसल्ट

भारत के सर्वश्रेष्ठ डॉक्टर अब आपके लिए 24 घंटे उपलब्ध हैं वो भी महज़ सिर्फ Rs.99 में. जी हाँ आपने सही पढ़ा केवल 99 रुपये में आप डॉक्टर से किसी भी बीमारी में सलाह ले सकते हैं. अब डॉक्टर से किसी भी समय संपर्क करने के लिए आपको बस इस आर्टिकल में दिए गए QR कोड को स्कैन करना है.

कैसा हो अगर डॉक्टर 24 घंटे आपके घर पर मौजूद हो, आप जब चाहे तब किसी डॉक्टर से बात कर के अपनी समस्या बता सकें और उसका तुरंत निवारण मिल जाए. घंटों की दुरी तये कर के जाना उसके बाद लम्बी कतारों में इंतज़ार करना ये सब अगर ख़तम हो जाये. हाँ! ये सिर्फ एक परिकल्पना नहीं अब सच हो चूका है.

भारत के सर्वश्रेष्ठ डॉक्टर अब आपके लिए 24 घंटे उपलब्ध

भारत के सर्वश्रेष्ठ डॉक्टर अब आपके लिए 24 घंटे उपलब्ध हैं वो भी महज़ सिर्फ Rs.99 में. जी हाँ आपने सही पढ़ा केवल 99 रुपये में आप डॉक्टर से किसी भी बीमारी में सलाह ले सकते हैं वह आपको दवा लिख कर देंगे जिस से की आप जल्द ठीक हो जाएंगे और ये सब आपके मोबाइल फ़ोन से मुमकिन होगा.

आज ही डॉक्टर से संपर्क करें

आज ही डॉक्टर से संपर्क करें और अपनी बीमारी के बारे में बात करें https://user.eonmed.in या नीचे दिए QR कोड को स्कैन करें

QR कोड को स्कैन कर करें डॉक्टर से बात

अब डॉक्टर से किसी भी समय संपर्क करने के लिए आपको बस इस आर्टिकल में दिए गए QR कोड को स्कैन करना है, इस QR कोड को स्कैन करने क लिए आप किसी भी स्कैनर को इस्तेमाल कर सकते हैं. स्कैन करने के बाद बस आपको अपना नंबर डालना है, फिर दिए गए नंबर पर वेरिफिकेशन क लिए एक OTP आएगा उसके बाद अंतिम में अपना नाम और अपनी थोड़ी जानकारी डालें, और फिर आपकी डॉक्टर से बात शुरू.

Undefined
फोन पर मिल रही है बेहतरीन डॉक्टर की सुविधा, qr कोड स्कैन कर ऐसे ऐसे करें कंसल्ट 2

यह एक वीडियो कॉल होगी ताकि आप डॉक्टर को ज़रूरत पड़ने पर अपनी कोई ऐसी चोट या बीमार भी दिखा सकें जहाँ चिकित्सा के लिए इस जानकारी का होना ज़रूरी है.

महज़ 99 रुपये की राशि में पाएं ये सुविधा

सबसे अच्छी बात यह है की डॉक्टर से परामर्श लेने तक आपको किसी भी तरह के पैसों का भुगतान नहीं करना होगा जब आपका परामर्श ख़तम होजायेगा तब आपको महज़ 99 रुपये की राशि देनी है ऑनलाइन बैंकिंग से paytm, gpay या अन्य द्वारा और उसके बाद आपके व्हाट्सप्प और मैसेज पर डॉक्टर द्वारा सुझाई गयी दवाएं प्रिस्क्रिप्शन के तौर पर एक पीडीऍफ़ में आजायेगी.

eonmed ऐप्प से पाएं ये सुविधा

अगर आपको QR कोड स्कैन करने में किसी तरह की दिक्कत आती है तो आप EONMED.in पर जा कर भी डॉक्टर से परामर्श कर सकते हैं. इसके अलावा eonmed ऐप्प आपको डाउनलोड करने पर अलार्म के रूप में याद भी दिलाया जाता रहेगा की अब आपकी दवा खाने का समय हो चूका है .

जी हाँ अब दुनिया के बेहतरीन डॉक्टर हर मौहल्ले हर घर में मौजूद हैं वो भी 24 घंटे. तो अब अगली बार जब भी अगर आपको किसी भी तरह की बीमारी या स्वस्थ सम्बंधित दिक्कत महसूस हो तो यह QR कोड स्कैन करें या जाएँ EONMED.in पर.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें