20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UPSSSC PET 2022: यूपीएसएसएससी पीईटी के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज, वेबसाइट नहीं खुलने से उम्मीदवार परेशान

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 (PET ) की लास्ट डेट 27 जुलाई यानी आज है. वहीं दूसरी ओर आयोग की वेबसाइट 26 जुलाई से ही डाउन चल रही है, जिसके चलते उम्मीदवार अप्लाई नहीं कर पा रहे हैं.

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए आज पीईटी (PET) के लिए आवेदन की लास्ट डेट है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 (PET ) की लास्ट डेट 27 जुलाई तय की गई है. इसके अलावा फीस जमा करने की भी आज लास्ट डेट है. वहीं दूसरी ओर आयोग की वेबसाइट 26 जुलाई से ही डाउन चल रही है, जिसके चलते उम्मीदवार आवेदन नहीं कर पा रहे हैं.

पीईटी परीक्षा के लिए आवेदन की आज लास्ट डेट

पीईटी परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 27 जुलाई 2022 निर्धारित की गई है. इसके अलावा 3 अगस्त तक आवेदन फार्म में सुधार का समय दिया गया है. इस भर्ती परीक्षा के जरिए यूपी सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े ग्रुप सी लेवल के पदों को भरा जाएगा. पीईटी स्कोर के आधार पर ही अलग-अलग विभागों की भर्तियों में मुख्य परीक्षा/स्किल टेस्ट/शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा.

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

पीईटी का स्कोर एक साल के लिए ही मान्य होता है. इससे पहले साल 2021 में पीईटी परीक्षा का आयोजन किया गया था. UPSSSC PET परीक्षा 18 सितंबर को आयोजित की जाएगी. यूपीएसएसएससी पीईटी ( UPSSSC PET 2022 ) के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास तय की गई है.

UPSSSC PET परीक्षा के लिए वहीं उम्मीदवार पात्र होंगे, जिनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है. इसके अलावा जनरल वर्ग के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 185 रुपए तय की गई है, जबकि ओबीसी -185 रुपए, एससी-95 रुपए, एसटी-95 रुपए और विकलांग जन के लिए 25 रुपए तय की गई है

Posted by: Sohit Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें