मुजफ्फरपुर में अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन-2.0 (अमृत) की शुरुआत हो चुकी है. इस बार अमृत योजना के तहत हर घर तक पानी के नेटवर्क के लिए शहर में सिटी वाटर बैलेंस प्लान (सीडब्ल्यूबीपी) तैयार करने की योजना है. इसके लिए मुजफ्फरपुर नगर निगम को 20 लाख रुपये की राशि आवंटित करने की स्वीकृति दी गयी है.
विभागीय जानकारी के अनुसार, सेफ वाटर नेटवर्क इंडिया की ओर से सिटी वाटर बैलेंस प्लान विकसित किया गया है. इसके माध्यम से शहरों के पानी को सकारात्मक बनाना (सीडब्ल्यूबीपी) एक टूलकिट है. इसमें नगर निगम व जलकार्य की संयुक्त टीम का पहले गठन किया जायेगा, जो शहर में वाटर सप्लाई और सीवर लाइन को लेकर एक-एक बिंदु पर आकलन करेगी. इसके बाद सिटी एक्शन प्लान बनेगा.
शहर में सिटी वाटर बैलेंस प्लान को सफल बनाने के लिए अमृत योजना के तहत इसमें फंडिंग होनी है. साथ ही अमृत योजना के तहत शहर में पानी की सप्लाई और सीवर लाइन को लेकर सर्वे होना है. इसमें देखा जायेगा कि शहर के किस हिस्से में पानी की सप्लाई नहीं है. कहां-कहां पानी की बर्बादी हो रही है. इस बर्बादी को रोकने के लिए योजना क्या हो सकती है. इस बारे में गठित संयुक्त टीम रिपोर्ट करेगी. उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी. वहीं शहर में कितने तालाब हैं. तालाब के पानी को री-साइकिल कर कैसे उपयोग में लाया जा सकता है, इस प्लान पर भी काम होगा. अमृत योजना के तहत पहले से शहर में पोखर के सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है.