20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather Updates: IMD का यूपी-बिहार में झमाझम बारिश का Alert, जानें अपने शहर का अपडेट

IMD Rainfall Alert मॉनसून की ट्रफ रेखा 26 या 27 जुलाई से उत्तर की ओर बढ़ना शुरू कर देगी. इसका असर बिहार और यूपी के मॉनसून पर दिखेगा और दोनों राज्यों में कम से कम 3 से 4 दिनों तक झमाझम बारिश होगी.

देश के ज्यादातर हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है. लेकिन, बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को अभी भी मॉनसून की झमाझम बारिश का इंतजार है. 19 जुलाई तक उत्तर प्रदेश और बिहार में मौसम लगभग शुष्क था. 20 जुलाई से दोनों राज्यों में छिटपुट बारिश शुरू हुई. लेकिन झमाझम बारिश नहीं हुई है. मौसम विभाग का दावा है कि बिहार और यूपी में रहने वाले लोगों का अब इंतजार खत्म होने वाला है. 28 जुलाई से दोनों राज्यों में झमाझम बारिश होगी.

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो दोनों राज्यों में 27 जुलाई तक हल्की बारिश जारी रह सकती है. 27 जुलाई से मॉनसून की अक्षीय रेखा राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से होकर गुजर रही है. इसके कारण मॉनसून की ट्रफ रेखा 26 या 27 जुलाई से उत्तर की ओर बढ़ना शुरू कर देगी. इसका असर बिहार और यूपी के मॉनसून पर दिखेगा और दोनों राज्यों में कम से कम 3 से 4 दिनों तक झमाझम बारिश होगी. इससे किसानों को फसल बोने में मदद मिलेगी. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी के मुताबिक, 1 जून से 23 जुलाई के बीच उत्तर प्रदेश में 59 फीसदी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 49 फीसदी और बिहार में 45 फीसदी की औसत से कम बारिश हुई है.

बिहार में अरवल को छोड़ कर पूरे प्रदेश में सामान्य से मध्यम मात्रा में बारिश दर्ज की गयी है. सर्वाधिक उल्लेखनीय बारिश सहरसा में 36 मिलीमीटर , बेगूसराय में 23, भोजपुर में 24.5,समस्तीपुर में 21, सारण में 20 , गोपालगंज में 18.5, कटिहार में 19.1 , खगड़िया में 27.3 , पूर्णिया में 23, सिवान में 25.4 , सुपौल और पटना में 19 और वैशाली में 15 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. शेष जिलों में छह से 14 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. फिलहाल प्रदेश में हो रही बारिश से तापमान में उल्लेखनीय कमी आयी है. उल्लेखनीय है कि बिहार में अभी तक सामान्य से 45 फीसदी कम 228 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें