16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के दागी MP- MLA की बढ़ेंगी मुश्किलें, हाइकोर्ट ने सरकार से मांगा लंबित मुकदमों पर हलफनामा

बिहार के दागी सांसद और विधायकों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. उनपर दाखिल वर्षों से लंबित मामले की सुनवाई त्वरित गति से हो सकती है. इस संदर्भ में पटना हाई कोर्ट ने राज्य से हलफनामा मांगा है.

पटना. बिहार के दागी सांसद और विधायकों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. उनपर दाखिल वर्षों से लंबित मामले की सुनवाई त्वरित गति से हो सकती है. इस संदर्भ में पटना हाई कोर्ट ने राज्य से हलफनामा मांगा है. पटना हाइकोर्ट ने पूर्व एवं वर्तमान सांसदों, विधायकों के विरुद्ध लंबित आपराधिक मुकदमों के निष्पादन के लिए गृह विभाग के प्रधान सचिव को तीन सप्ताह में हलफनामा देने को कहा है.

लंबित मामलों का शीघ्र निबटारा होना चाहिए

चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ के समक्ष वर्तमान और पूर्व एमपी व एमएलए के विरुद्ध आपराधिक मामलों के शीघ्र निपटारे के लिए सुनवाई की गयी. अदालत ने माना कि लंबित मामलों का शीघ्र निबटारा होना चाहिए और दोषियों को कानून के तहत सजा मिलनी चाहिए. माना जा रहा है कि अगर इन मामलों की त्वरित सुनवाई होगी तो कई सांसद और विधायक मामले से बरी हो जायेंगे, जबकि कई माननीय के दोषी होने और सजा मिलने की सूरत में विधायकी भी जा सकती है.

लंबित मुकदमों में जल्द गवाह पेश करने का दिया था निर्देश

मंगलवार को सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने वर्तमान और पूर्व एमपी व एमएलए के विरुद्ध आपराधिक मामलों से संबंधित पूरी जानकारी सरकार से मांगी है. पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट में सुनवाई करते हुए राज्य के डीजीपी को अभियोजन के डायरेक्टर के साथ अविलंब बैठक करके गवाही के लिए लंबित मुकदमों में जल्द गवाह पेश करने को कहा था. इससे पहले भी राज्य सरकार द्वारा दायर विस्तृत हलफनामें में इनके विरुद्ध लंबित मुकदमों के संबंध में चार्ज फ्रेमिंग, गवाही व बहस की स्थिति के संबंध में जानकारी दी गई थी.

कुल 598 आपराधिक मुकदमें लंबित

राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता ललित किशोर ने बताया था कि वर्तमान व पूर्व एमपी और एमएलए के विरुद्ध कुल 598 आपराधिक मुकदमें लंबित है. जिसमें अधिकतर केस में अनुसंधान पूरा हो गया है. लगभग 78 आपराधिक मुकदमों में अनुसंधान लंबित है. इस मामले की अगली सुनवाई 23 अगस्त को होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें