बिहार के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान जारी करते हुए पटना समेत बिहार के आधा दर्जन से अधिक जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार पटना के साथ-साथ समस्तीपुर, दरभंगा, भोजपुर, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, सारण और वैशाली जिलों में अगले 2 से 3 घंटे के लिए भारी बारिश और वज्रपात हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही लोगों को भी चेतावनी जारी की गई है की मौसम के अनुकूल व्यवहार करें और हो सके तो घर के अंदर ही रहने का प्रयास करें. बगैर किसी जरूरी कार्य के घर से बहार न निकलें. इससे पहले राज्य में ठनका गिरने से सोमवार को 11 लोगों की जान चली गई. इसी वजह से लोगों को वज्रपात से सचेत रहने की चेतावनी दी गई है
प्रदेश के वो जिले जहां हल्की वर्षा हो सकती है उनमें पटना, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, सारण, सीवान, गोपालगंज, भोजपुर, बक्सर, अरवल, कैमूर, औरंगाबाद, रोहतास, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण शामिल हैं. इन जिले के एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन, वज्रपात और हल्की वर्षा की संभावना है. लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है.
Also Read: Indian Railways : बिहार से चलने वाली कई ट्रेनों के रूट में किया गया बदलाव, यहां देखें पूरी लिस्टराज्य में सूखे की मार झेल रहे किसान मॉनसून की धीमी गति से परेशान हैं. हालांकि, मंगलवार को कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना है परंतु मूसलाधार बारिश होने के आसार कम है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर बिहार के कुछ जिलों में मंगलवार को बारिश हो सकती है. हालांकि अन्य जगहों पर मौसम सामान्य रहने के आसार हैं.