22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SSC Recruitment 2022: एसएससी ने निकाली ट्रांसलेटर के पद पर नियुक्ति, ऐसे करें सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई

SSC Recruitment 2022: कर्मचारी चयन आयोग ने 20 जुलाई को जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर के ग्रुप 'बी' अराजपत्रित पदों पर भर्ती के लिए नोटिस जारी किया है. आवेदकों को एसएससी जेएचटी परीक्षा 2022 के लिए उपस्थित होना होगा जो अक्टूबर 2022 के महीने में आयोजित की जाएगी.

SSC JHT notification 2022: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने 2022 जूनियर हिंदी अनुवादक (जेएचटी), जूनियर अनुवादक और वरिष्ठ हिंदी अनुवादक भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर 4 अगस्त (रात 11.00 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं.

एसएससी जूनियर हिंदी अनुवादक (जेएचटी), परीक्षा भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/संगठनों के लिए जूनियर अनुवादकों के समूह ‘बी’ अराजपत्रित पदों की भर्ती के लिए एक खुली प्रतियोगी परीक्षा के रूप में आयोजित की जाएगी. अद्यतन रिक्ति की स्थिति समय-समय पर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी.

SSC JHT notification 2022: वेतन

केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा (CSOLS) में कनिष्ठ अनुवादक – स्तर -6 (रुपये 35400- 112400)

रेलवे मंत्रालय (Railway Board) में कनिष्ठ अनुवादक – स्तर -6 (रुपये 35400- 112400)

सशस्त्र सेना मुख्यालय (AFHQ) में कनिष्ठ अनुवादक – स्तर -6 (रुपये 35400- 112400)

जूनियर ट्रांसलेटर (JT)/ जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (JHT) अधीनस्थ कार्यालयों में जिन्होंने जेटी / जेएचटी-लेवल -6 के लिए डीओपी एंड टी के मॉडल आरआर को अपनाया है (रु. 35400- 112400)

केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/कार्यालयों में वरिष्ठ हिंदी अनुवादक – लेवल-7 (रु.44900-142400)

SSC JHT 2022 : आयु सीमा

आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट के साथ 1 जनवरी 2022 को 18 से 30 वर्ष.

SSC JHT 2022 : शैक्षिक योग्यता

जेएचटी / जूनियर ट्रांसलेटर: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अंग्रेजी के साथ हिंदी में मास्टर डिग्री और हिंदी से अंग्रेजी और इसके विपरीत अनुवाद में मान्यता प्राप्त डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स या हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद कार्य का दो साल का अनुभव और इसके विपरीत केंद्र या राज्य में भारत सरकार के उपक्रम सहित सरकारी कार्यालय.

वरिष्ठ हिंदी अनुवादक: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अंग्रेजी के साथ हिंदी में मास्टर डिग्री और हिंदी से अंग्रेजी और इसके विपरीत अनुवाद में मान्यता प्राप्त डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स या हिंदी से अंग्रेजी और इसके विपरीत अनुवाद कार्य का तीन साल का अनुभव.

SSC JHT 2022 : आवेदन शुल्क

आवेदकों को 100 रुपये के शुल्क का भुगतान करना आवश्यक है. आरक्षण के लिए पात्र महिला / एससी / एसटी / ईएसएम / पीडब्ल्यूडी से संबंधित उम्मीदवारों को छूट दी गई है.

SSC JHT 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?

  • एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट यानी ssc.nic.in पर जाएं. वन-टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए, ‘लॉगिन’ सेक्शन में दिए गए ‘रजिस्टर नाउ’ लिंक पर क्लिक करें.

  • सभी पूछे गए विवरण प्रदान करें

  • प्रदान की गई जानकारी को सहेजें. ‘फाइनल सबमिट’ से पहले, ड्राफ्ट प्रिंटआउट लें और प्रदान की गई जानकारी की अच्छी तरह से समीक्षा करें.

  • ‘डिक्लेरेशन’ को ध्यान से पढ़ें, अगर आप डिक्लेरेशन से सहमत हैं तो ‘I Agree’ पर क्लिक करें.

  • अब, अपने ‘पंजीकरण संख्या’ और पासवर्ड के माध्यम से ऑनलाइन सिस्टम में लॉगिन करें.

  • ‘नवीनतम अधिसूचना’ टैब के तहत ‘जूनियर हिंदी अनुवादक, कनिष्ठ अनुवादक और वरिष्ठ हिंदी अनुवादक परीक्षा, 2022’ अनुभाग में ‘लागू करें’ लिंक पर क्लिक करें.

  • क्रमांक-1 से 14 तक के कॉलम में सूचना आपके वन-टाइम रजिस्ट्रेशन डेटा से स्वतः भर जाएगी जो संपादन योग्य नहीं है.

  • परीक्षा केन्द्रों के लिए अपनी वरीयता देते हुए क्रमांक 15 भरें तथा अन्य क्रमांक भी भरें.

  • अपनी हाल की तस्वीर अपलोड करें

  • अपना हस्ताक्षर अपलोड करें

  • घोषणा को ध्यान से देखें और “मैं सहमत हूं” चेक बॉक्स पर क्लिक करें, यदि आप इसे स्वीकार करते हैं. कैप्चा कोड भरें.

  • आपके द्वारा प्रदान की गई जानकारी का पूर्वावलोकन और सत्यापन करें.

  • यदि आपको शुल्क के भुगतान से छूट नहीं है तो शुल्क भुगतान करने के लिए आगे बढ़ें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें