16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WI vs IND T20 Series: रोहित शर्मा और कई सीनियर खिलाड़ी पहुंचे त्रिनिदाद, केएल राहुल पर है यह अपडेट

भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 जुलाई से पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. इसको लेकर टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी त्रिनिदाद पहुंच चुके हैं. बीसीसीआई ने अब तक केएल राहुल का कोई हेल्थ अपडेट नहीं दिया है. टी-20 टीम में उनका भी नाम है, लेकिन वे हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम 29 जुलाई से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी-20 आई सीरीज के लिए त्रिनिदाद पहुंच चुकी है. यह सीरीज टी-20 आई प्रतियोगिताओं का हिस्सा है जो टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में आईसीसी टी-20 विश्व कप 2022 की अगुवाई में खेलेगी. बीसीसीआई द्वारा अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किये गये एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार टीम होटल पहुंच रहे हैं और सहयोगी स्टाफ उनका स्वागत कर रहे हैं.

वनडे सीरीज से कई सीनियर खिलाड़ी रहे बाहर

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 आई सीरीज से पहले, भारतीय क्रिकेट टीम वर्तमान में अधिकांश वरिष्ठ खिलाड़ियों के बिना खेल रही है. टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो मैचों में जीत दर्ज की है. दोनों मैचों में भारतीय बल्लेबाजों ने 300 से अधिक का स्कोर किया. भारत वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुका है. आज तीसरा मुकाबला खेला जाना है. शिखर धवन की अगुवाई में भारत क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगा.

Also Read: WI vs IND: केएल राहुल कोरोना पॉजिटिव, वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेलने पर संदेह
कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे केएल राहुल

बीसीसीआई की ओर से पोस्ट किये गये वीडियो में केएल राहुल नजर नहीं आ रहे थे. 21 जुलाई को बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया था कि भारत के सीनियर ओपनर कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. उसके बाद राहुल इस सीरीज का हिस्सा होंगे या नहीं इस पर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है. ताजा घटनाक्रम के साथ राहुल की परेशानी खत्म होती नहीं दिख रही है. उन्हें जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में भारत का नेतृत्व करना था, लेकिन कमर में चोट के कारण उन्हें बाहर कर दिया गया था.


जर्मनी में हुई केएल राहुल की सफल सर्जरी

इसके बाद उन्होंने जर्मनी में अपनी सफल सर्जरी करायी और अब ठीक होने की राह पर हैं. राहुल के पास पिछले कुछ वर्षों में पेट के निचले हिस्से से संबंधित फिटनेस के मुद्दे हैं, जिसमें कमर में खिंचाव और हैमस्ट्रिंग की चोटें शामिल हैं. राहुल ने पहले ट्वीट किया था कि कुछ हफ़्ते मुश्किल रहे लेकिन सर्जरी सफल रही. मैं ठीक हो रहा हूं. ठीक होने की मेरी राह शुरू हो गयी है. आपके संदेशों और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद. जल्द ही मिलते हैं.

Also Read: WI vs IND: रोहित शर्मा ने जीत के बाद अक्षर पटेल को गुजराती में दी बधाई, ऑलराउंडर ने दिया ऐसा जवाब
पांच टी-20 आई के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल*, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव*, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

*केएल राहुल और कुलदीप यादव फिटनेस के आधार पर टीम में शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें