मुजफ्फरपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव केस लगातर घटना के बजाय बढ़ते जा रहे हैं. राजधानी पटना के बाद उत्तर बिहार में सबसे अधिक पॉजिटिव केस जिले में मिले हैं. बीते सात दिनों में जिले में 117 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं, जबकि राजधानी पटना में 946 पॉजिटिव मरीजों को ट्रेस किया गया है. पटना व मुजफ्फरपुर के बाद मधुबनी में भी कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ रहे हैं. वहां सात दिनों में 65 मरीज मिले हैं. सबसे कम मरीज शिवहर में मिले हैं. वहां सिर्फ एक पॉजिटिव मरीज मिला है.
मिल रही जनकारी के अनुसार उत्तर बिहार में जो भी पॉजिटिव मिले है, उनमें किसी कि तबीयत गंभीर नहीं हुई है. पिछले सात दिनों में सरकारी व निजी अस्पताल में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती नहीं हुए हैं. सिविल सर्जन डॉ उमेश चंद्र शर्मा ने कहा कि जो पॉजिटिव मरीज मिले हैं, वे होम आइसोलेशन में हैं. कंट्रोल रूम से सभी की हर दिन जानकारी ली जा रही है. इनमें से कोई भी मरीज गंभीर नहीं है. सभी मरीज धीरे-धीरे रिकवर हो रहे हैं.
-
पटना- 946
-
मुजफ्फरपुर- 117
-
दरभंगा- 33
-
पूर्वी चंपारण- 03
-
मधुबनी- 65
-
समस्तीपुर- 35
-
सीतामढ़ी- 26
-
पश्चिमी चंपारण 21
-
वैशाली- 31
-
शिवहर- 01
सिविल सर्जन डॉ उमेश चंद्र शर्मा ने कहा कि संक्रमण के मामलों पर विभाग अपनी पैनी नजर बनाए हुए है. उन्होंने कहा कि जिले में एसकेएमसीएच में सौ बेड का कोविड केयर सेंटर चालू है. हालांकि वहां मरीज भर्ती नहीं हुए हैं. जिले के जिन तीन मरीजों की मौत हुई है, वे सभी पटना में भर्ती थे.