17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्यप्रदेश में युवक का शव पटरी पर दो टुकड़ों में मिला, पिता को फोन पर आया ये मैसेज…

मध्यप्रदेश के एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट निशांक राठौर का शव रेलवे ट्रैक पर मिला. हालांकि बाद में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब उसके पिता के फोन पर एक मैसेज आया. जिसमें लिखा, 'राठौर साहब आपका बेटा बहुत बहादुर था...

मध्यप्रदेश के एक इंजीनियरिंग छात्र निशांक राठौर का शव रविवार शाम पास रायसेन में रेलवे ट्रैक पर दो टुकड़ों में कटा हुआ मिला. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इसे आत्महत्या बताया. हालांकि छात्र के पिता का दावा है कि उन्हें धमकी भरा संदेश मिला है.

मृतक के पिता को मिला धमकी भरा मैसेज

दरअसल मृतक के पिता ने दावा किया है कि उन्हें एक धमकी भरा मैसेज मिला है. जिसमें लिखा था, ….सर तन से जुदा’. यह वही नारा है, जो उदयपुर में एक दर्जी के हत्यारों की ओर से लगाया गया था, जिसमें दर्जी का सिर काट दिया गया था. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि निशांक राठौर के पिता को यह मैसेज किसने किया था. संदेश छात्र के फोन से भेजा गया था.

Undefined
मध्यप्रदेश में युवक का शव पटरी पर दो टुकड़ों में मिला, पिता को फोन पर आया ये मैसेज... 2
छात्र के पिता ने कही ये बात

पुलिस फोन को लेकर फोरेंसिक जांच कर रही है. छात्र के पिता ने कहा है कि उनके बेटे ने आत्महत्या नहीं की होगी. पिता और अज्ञात व्यक्ति के बीच हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल है. इस टेक्स्ट में लिखा था, ”राठौर सर, आपका बेटा बहुत बहादुर था”.

Also Read: भारतीय सेना का हर जवान देश की सुरक्षा के लिए समर्पित, बलिदान को तैयार- लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी बहन से मिलने निकला था छात्र

पुलिस के मुताबिक, छात्र की उम्र 20 साल थी और वह सिवनी-मालवा का रहने वाला था. पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, वह अपनी बहन से मिलने के लिए लगभग 3:45 बजे अपने घर से निकला था. निशांक ने भोपाल में किराए पर एक स्कूटर लिया और नर्मदापुरम की ओर गाड़ी चला रहा था, लेकिन लगता है कि उसने अपना मन बदल लिया और वापस शहर की ओर जा रहा था, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद ये बात कही. बाद में निशांक का शव रायसेन जिले के मिडघाट रेलवे स्टेशन के पास, भोपाल और सिवनी-मालवा के बीच ठीक शाम 6 बजे के बाद मिला था. आगे की जांच पुलिस कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें