बिहार के बेतिया स्थित शिकारपुर थाना क्षेत्र के भसुरारी पेट्रोल पंप के समीप बदमाशों ने एक मजदूर को अगवा कर उससे 40 हजार रुपये लूट लिए. फिर मजदूर को भसुरारी शिकारपुर मुख्य पथ पर चलती गाड़ी से फेंक कर फरार हो गये. मजदूर की पहचान मटियरिया थाना क्षेत्र के मेहनौल गांव निवासी रामविलास राम के रूप में हुई. वह नेपाल से कमा कर घर लौट रहा था. घटना सोमवार की दोपहर की बतायी जा रही है. सूचना पर पहुंचे उसके परिजन उसे अपने साथ लेकर चले गये. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मजदूर नेपाल से कमाकर अपने घर लौट रहा था.
सिकटा स्टेशन पर तीन से चार की संख्या में बदमाश उसके पीछे पड़ गये और चार पहिया वाहन से उसे घर पहुंचा देने की बात कही. झांसे में आकर उक्त मजदूर चार पहिया वाहन में बैठ गया. रास्ते में बदमाशों ने उसे नशा खिलाकर भुसरारी पेट्रोल पंप के समीप एक खेत में फेंक कर फरार हो गये. दोपहर में खेत में गये लोगों ने उसे अचेत अवस्था में देखा. ग्रामीणों को पहले लगा कि किसी ने किसी की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया है. हो हल्ला पर वहा अन्य ग्रामीण भी इकठ्ठा हो गये. हालांकि मजदूर का सांस चलता देख ग्रामीणों ने उसे खेत से बाहर निकाला.
Also Read: जहानाबाद में लाठी-डंडे से पीट-पीटकर कर महिला ने पति को मार डाला, हत्या के बाद पत्नी गिरफ्तार
ग्रामीणों ने उसे होश में लाने का पूरा प्रयास किया. मजदूर के पैकेट से मिले मोबाइल नंबरों से उसके परिजनों को सूचना दी गयी. उसके परिजनों ने ही नेपाल से लौटने की बात कही. नशे की हालत में उक्त मजदूर सिकटा स्टेशन व चार पहिया वाहन की बात कर रहा था और रुपये छीने जाने के साथ साथ चलती गाड़ी से फेंके जाने के बारे में भी बता रहा था. हालांकि वह अपना नाम नहीं बता पा रहा था. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें नहीं है फिर भी जांच पड़ताल करायी जा रही है. जांच पड़ताल के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.