Kanpur News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वर्गीय हरमोहन सिंह यादव की 10वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक कार्यक्रम में वर्चुअली शिरकत करते हुये कहा, ‘आज हमारे लोकतंत्र के लिए एक बहुत बड़ा दिन है क्योंकि नए राष्ट्रपति ने शपथ ली है. आजादी के बाद पहली बार आदिवासी समुदाय की एक महिला हमारे देश का नेतृत्व करने जा रही है.’
Today is a very big day for our democracy as the new President has been sworn in. For the first time after independence, a woman from tribal community is going to lead our country: PM Modi addressing a programme marking the 10th death anniversary of late Harmohan Singh Yadav pic.twitter.com/U2npQvzoBL
— ANI (@ANI) July 25, 2022
इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि हरमोहन सिंह आपातकाल में लोकतंत्र को बचाने की जंग में लड़ने वाले योद्धा थे. समाज के लिए काम करने वाले लोग हमेशा अमर रहते हैं. उन्होंने कहा, ‘हमारे यहां मान्यता है कि शरीर के चले जाने के बाद भी जीवन समाप्त नहीं होता. गीता में भी श्रीकृष्ण ने यही संदेश दिया है. जो समाज की सेवा के लिए जीते हैं, वे मृत्यु के बाद भी अमर रहते हैं.’
दरअसल, शौर्य चक्र से सम्मानित पूर्व राज्यसभा सदस्य अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और समाजवादी पार्टी के नेता चौधरी हरमोहन सिंह यादव की सोमवार को 10वीं पुण्यतिथि पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. यह कार्यक्रम मेहरबान सिंह का पुरवा में आयोजित किया गया था. इसमें यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा पहुंचे थे. वहीं एक दर्जन राज्यों से समर्थक भी इसमें शामिल हुये थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअल कार्यक्रम से जुड़े. इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी मौजूद रहे. इस दौरान यदुकुल शिरोमणि स्मारिका का विमोचन भी किया गया.
प्रखर समाजवादी नेता हरमोहन सिंह यादव की पुण्यतिथि पर आयोजित इस कार्यक्रम में भाजपा के नेताओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शिरकत को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है. सपा के आधारभूत वोटबैंक पर यह एक प्रहार कहा जा रहा है. इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं.