15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में अपराधियों ने घर में घुसकर जमीन कारोबारी को मारी गोली, नग्न अवस्था में मिली लाश

मृतक आनंद आशियाना इलाके में एक सेवानिवृत डीएसपी के आवास में रेंट पर रहता था. जहां से उसकी लाश बरामद हुई. पुलिस को मृतक के कमरे से एक बैग भी बरामद हुआ है जिसमें लड़की के कपड़े भरे हुए थे.

बिहार की राजधानी पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के आशियाना नगर में एक जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. 30 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर आनंद कुमार का शव उनके घर के एक कमरे में नग्न अवस्था में पड़ा हुआ मिला. आनंद के पिता जब उन्हें खाना देने के लिए उनके कमरे में गए तो उन्होंने शव को देखा. जिसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.

सिर में गोली मारी गई

प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराधियों द्वारा आनंद के सिर में गोली मारी गई है. जिस वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. आनंद आशियाना इलाके में एक सेवानिवृत डीएसपी के आवास में रेंट पर रहता था. जहां से उसकी लाश बरामद हुई. पुलिस को मृतक के कमरे से एक बैग भी बरामद हुआ है जिसमें लड़की के कपड़े भरे हुए थे.

नग्न अवस्था में मिला शव 

बताया जा रहा है की जब आनंद के पिता जब उसे खाना देने गए तो कमरा अंदर से बंद होने की वजह से वो वापस चले गए. लेकिन जब एक घंटे बाद वो आनंद के कमरे में गए तो आनंद का शव नग्न अवस्था में खून से लथपथ पड़ा हुआ था. यह देख उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई जिसके बाद उन्होंने इस घटना की सूचना पुलिस को दी.

Also Read: रोहतास में ट्रक और बाइक की टक्कर, बर्थडे पार्टी में जा रहे तीन युवक घायल, घटना की तस्वीर सीसीटीवी में कैद
जान से मारने की मिली थी धमकी 

इस घटना के बाद परिजनों द्वारा अजय शुक्ला के भाई मुन्ना शुक्ला पर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है. बताया जा रहा है की किसी जमीन की खरीद बेच के मामले में कुछ रुपयों के लेन दें को लेकर मुन्ना शुक्ला आनंद को फोन किया करता था. मुन्ना शुक्ला ने पैसा नहीं देने पर आनंद को नंगा करके मारने की भी धमकी दी थी. वहीं आनंद भी जमीन की खरीद बिक्री के मामले में जेल जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें