हरयाली तीज में हरे रंग का बहुत महत्व है सुहागिनें इस त्योहार में हरा रंग जरूर से शामिल करती हैं. वहीं सावन के महीने में महिलाएं खासतौर पर हरे रंग के कपड़े और चूड़ियां पहनना पसंद करती हैं.अगर आप भी आने वाली हरियाली तीज के दिन सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं. तो बीटाउन की इन अभिनेत्री के लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.
डार्क ग्रीन कलर की साड़ी को इस तरह से पहन सकती हैं जिसके साथ फ्लोरल प्रिंट का ब्लाउज मैच हो दिशा परमार की तरह हरी चूड़ियों के साथ डार्क ग्रीन कलर की प्लेन सी साड़ी को फ्लोरल प्रिंट के हाफ स्लीव ब्लाउज के साथ पेयर करें. वहीं बालों को खुला रखें या फिर चाहें तो हाफ टेल बनाकर इसे और खूबसूरत लुक दें.
प्लेन सी ग्रीन कलर की साड़ी को शनाया कपूर ने सिल्वर हैवी सिक्वेंस वर्क वाले ब्लाउज के साथ पेयर किया है. आप भी चाहें तो किसी सिल्वर ब्लाउज के साथ ऐसी ही सी ग्रीन साड़ी को पेयर कर सकती हैं. वहीं सेंटर पार्टेड लो बन में गजरा और बाली बिल्कुल परफेक्ट लगेंगे
आलिया भट्ट हरे रंग की कांजीवरम सिल्क की साड़ी पहने दिख रही हैं. जिस पर गोल्डन वर्क किया गया है. साड़ी के किनारे जहां गोल्डन जरी के हैं वहीं साड़ी पर बनी डिजाइन भी गोल्डन कलर की है. यह स्टाइल भी हरियाली तीज में आपके लुक को चार चांद लगा सकता है.
तीज के मौके पर यदि आप हर चीज मैचिंग करके पहनने वाली हैं तो आप अपनी ग्रीन ड्रेस के हिसाब से उस शेड के झुमके या कान की बालियां पहन सकती हैं. आप अपने लहंगे, साड़ी या सूट के साथ मैच करके इसका सिलेक्शन हरे रंग की अंगूठी और नेकपीस भी ट्राई कर सकती हैं.
सावन के महीने में हरे रंग की साड़ी में कियारा आडवाणी कितनी खूबसूरत लग रही हैं.आप चाहें तो किसी प्रिंटेड ब्लाउज के साथ एंब्रायडरी वाली साड़ी को मैच कर सकती हैं. कियारा आडवाणी ने ऑर्गेंजा साड़ी को फ्लोरल मोटिफ्स के ब्लाउज के साथ मैच किया है. साथ में हैवी ईयररिंग्स और लो मेसी बन परफेक्ट लुक दे रहे हैं.
हरे रंग के काफी सारे शेड्स होते हैं. जान्हवी कपूर की इन साड़ी डिजाइन को जरूर देखें . त्योहार के मौके पर महिलाओं को सजने संवरने के साथ ही मेहंदी लगवाने का भी खूब शौक होता है.