Bareilly News: बरेली से सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां दिल्ली-बरेली नेशनल हाईवे पर मीरगंज थाना क्षेत्र की सिधौली पुलिया के पास हरिद्वार से जल लेकर आ रही कांवड़ियों से भरी इको कार ट्रैक्टर- ट्राली में घुस गई. इससे कार में सवार आठ कांवड़िए घायल हो गए. उनको इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. मगर, इलाज के दौरान एक कांवड़िए की मौत हो गई.
सभी कांवड़िए एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. हादसे की सूचना पर तुरंत अफसर मौके पर पहुंच गए. इसके अलावा ट्रेन से गिरकर एक कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजने की कवायद शुरू कर दी है, लेकिन हादसों के बाद मृतक कांवड़ियों के परिजनों में कोहराम मच गया है.
फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के चनेटा गांव निवासी 12 शिव भक्त सावन के दूसरे सोमवार को जलाभिषेक करने के लिए हरिद्वार से जल लेने गए थे. सोमवार सुबह जल लेकर वापस लौट रहे थे, नेशनल हाईवे पर मीरगंज थाना क्षेत्र के सिधौली पुलिया के पास इको कार आगे चल रही कावड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली में टकरा गई. हादसे के बाद कोहराम मच गया. इंसानों की चीख पुकार के साथ बच्चे भी रोने लगे.
राहगीरों ने हादसे की खबर मीरगंज थाना पुलिस को दी. पुलिस ने इको कार में सवार सभी आठ घायल कांवड़ियों को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. पुलिस के मुताबिक, गंभीर रूप से घायल गिरीश गुप्ता की इलाज के दौरान मौत हो गई है. हादसे में घायल नीरज, जयपाल, ईशा गुप्ता, गुड़िया गुप्ता, सोनम गुप्ता, विक्की आदि का इलाज चल रहा है. यह घायल सभी एक ही परिवार के बताए गए हैं.
पुलिस ने बताया कि ईको कार चालक को सुबह में नींद की झपकी आ गई थी. इस कारण हादसा हो गया. हादसे की सूचना पर डीएम शिवाकांत द्विवेदी, एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, सीओ समेत प्रमुख अधिकारी मौके पर पहुंचे.
इसके अलावा देहरादून से वाराणसी जाने वाली जनता एक्सप्रेस में सवार एक कांवड़ियां सोमवार सुबह ट्रेन से गिर गया. उसको गंभीर चोटे आई हैं. पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. सीबीगंज पुलिस ने घायल कावड़िए का नाम सोनू बताया है, जो शाहजहांपुर जनपद के जैतीपुर थाना क्षेत्र के दिलहरी कटरा का रहने वाला है. वह हरिद्वार से जल लेकर बरेली आ रहा था. सीबीगंज स्टेशन के पास अचानक ट्रेन से गिरने के कारण हादसा हो गया.
रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद