17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ और आगरा में 2-2 दिन RTI के मामलों को सुनेंगे राज्य सूचना आयुक्त, जानें सबकुछ…

अलीगढ़ के सहायक सूचना निदेशक संदीप कुमार ने बताया कि 25 जुलाई से लेकर 29 जुलाई तक आरटीआई से सम्बन्धित समीक्षा बैठक एवं विशेष सुनवाई के लिए राज्य सूचना आयुक्त अजय कुमार उप्रेती आगरा और अलीगढ़ आ रहे हैं. जिसको लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं.

Aligarh News: जनसूचना अधिकार के वादियों की सुविधा, उनके समय, धन और ऊर्जा को बचाने के लिए यूपी के राज्य सूचना आयुक्त पहल 2 दिन आगरा, फिर 2 दिन अलीगढ़ में आरटीआई के मामलों की जनसुनवाई करेंगे.

25 से 29 जुलाई तक

अलीगढ़ के सहायक सूचना निदेशक संदीप कुमार ने बताया कि 25 जुलाई से लेकर 29 जुलाई तक आरटीआई से सम्बन्धित समीक्षा बैठक एवं विशेष सुनवाई के लिए राज्य सूचना आयुक्त अजय कुमार उप्रेती आगरा और अलीगढ़ आ रहे हैं. जिसको लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं.

पहले 26, 27 को रहेंगे आगरा…

आगरा मण्डल के सभी जनपदों में आरटीआई से जुड़े मामलों की सुनवाई 26 व 27 जुलाई को राज्य सूचना आयुक्त अजय कुमार उप्रेती मण्डलायुक्त, आगरा मण्डल आगरा के सभागार में करेंगे. आरटीआई से संबंधित 479 मामलों की सुनवाई आगरा में की जाएगी.

फिर 28, 29 को रहेंगे अलीगढ़

अलीगढ़ मण्डल के सभ जनपदों में आरटीआई से जुड़े मामलों की सुनवाई 28 व 29 जुलाई को राज्य सूचना आयुक्त अजय कुमार उप्रेती मण्डलायुक्त, अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ के सभागार में करेंगे. आरटीआई से संबंधित 385 मामलों की सुनवाई अलीगढ़ में की जाएगी.

समीक्षा बैठक लेंगे 25 जुलाई को

25 जुलाई राज्य सूचना आयुक्त अजय कुमार उप्रेती आगरा मण्डल के सभी जनसूचनाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक करेंगे, जिसमें जनसूचनाधिकार अधिनियम 2005 एवं जनसूचनाधिकार नियमावली, 2015 को और भी प्रभावी ढंग से कैसे लागू किया जाए, इस संबंध में निर्देश देंगे.

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें