18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Philippine Shooting: फिलीपीन की यूनिवर्सिटी में स्नातक समारोह के दौरान फायरिंग, 3 की मौत और दो घायल

Philippine Shooting: फिलीपींस में रविवार को एक यूनिवर्सिटी में फायरिंग की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. फायरिंग की यह घटना क्यूजोन सिटी में एटेनियो डी मनीला विश्वविद्यालय के गेट पर हुई.

Philippine Shooting: फिलीपींस में रविवार को एक यूनिवर्सिटी में फायरिंग किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. फायरिंग की इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि, दो अन्य घायल हुए है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मेट्रो मनीला डेवलपमेंट अथॉरिटी ने पुष्टि की कि फायरिंग की यह घटना क्यूजोन सिटी में एटेनियो डी मनीला विश्वविद्यालय के गेट पर हुई.

गार्ड की मौत

सिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट में क्यूजोन सिटी पुलिस के जिला निदेशक रेमुस मदीना के हवाले से बताया गया है कि इस घटना में एक गार्ड की मौत हो गई. वहीं, शूटर के कार को जब्त कर लिया गया है. उसने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. फिलीपीन नेशनल पुलिस ने कहा कि पीड़ितों और स्कूल अधिकारियों की जांच और मदद के लिए राष्ट्रीय जांच ब्यूरो के एजेंटों को घटनास्थल पर भेजा गया है.

फिलीपींस के मुख्य न्यायाधीश को कार्यक्रम में होना था शामिल

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अलेक्जेंडर गेसमुंडो को रविवार दोपहर लॉ स्कूल के स्नातक समारोह में शामिल होना था. हालांकि, शूटिंग की घटना के बाद उनका कार्यक्रम रद्द हो गया. उन्हें समारोह में वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया था. उन्हें वापस लौटने की सलाह दी गई. विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि परिसर को पूरी तरह से लॉक कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायादीश अलेक्जेंडर गेसमुंडो हमले के समय यूनिवर्सिटी जा रहे थे.

हिरासत में लेकर संदिग्ध से पूछताछ में जुटी पुलिस

क्यूजोन शहर के पुलिस प्रमुख रेमुस मेडिना ने एक टेलीविजन चैनल को बताया कि संदिग्ध पुलिस की हिरासत में है और पूछताछ की जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दो पिस्तौल से लैस हमलावर ने क्यूजोन शहर में एटेनियो डी मनीला यूनिवर्सिटी के गेट के पास फायरिंग की. पुलिस ने कहा कि यूनिवर्सिटी को बंद कर दिया गया है और लॉ स्कूल में आयोजित स्नातक समारोह को रद्द कर दिया गया है. क्यूजोन शहर के मेयर जॉय बेलमोंटे ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की घटना का हमारे समाज में कोई स्थान नहीं है और इसकी उच्चतम स्तर तक निंदा की जानी चाहिए.

Also Read: Monkeypox: WHO ने मंकीपॉक्स को लेकर जारी की एडवाइजरी, भारत में अब तक 4 मरीज मिले

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें