22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CISCE ISC Class 12th Result 2022: यूपी के 31 छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम, यहांं देखें टॉपर्स की लिस्ट

CISCE की ओर से रविवार 24 जुलाई को इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) यानी कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किया गया. परिणाम शाम पांच बजे ऑनलाइन मोड में जारी कर दिया गया है. CISCE ISC Result 2022 में ऑल इंडिया पास प्रतिशत 99.38 फीसदी रहा है जबकि केरल में 99.96 फीसदी परीक्षार्थी सफल रहे हैं.

CISCE ISC Class 12th Result 2022: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की ओर से रविवार 24 जुलाई को इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) यानी कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किया गया. परिणाम शाम पांच बजे ऑनलाइन मोड में जारी कर दिया गया है. CISCE ISC Result 2022 में ऑल इंडिया पास प्रतिशत 99.38 फीसदी रहा है जबकि केरल में 99.96 फीसदी परीक्षार्थी सफल रहे हैं.

7 बने टॉपर

इसमें 99.75 प्रतिशत मार्क्स लाकर अव्वल आने वालों में इलाहाबाद की अनन्या अग्रवाल, लखनऊ के आकाश श्रीवास्तव, आदित्य विष्णु झिवानिया, फहीम अहमद, सिमरन सिंह, अक्षत अग्रवाल और कानपुर कानपुर के प्रबकीरत सिंह हैं.

11 आये दूसरे पायदान पर

99.50 फीसदी अंक लाकर दूसरे पायदान पर लखनऊ के आर्यन वर्मा, समर कुमार श्रीवास्तव, देवीका सपरा, मोहम्मद कैफ खान, आदित्य साहनी, ओजस्वा सहगल, अविका सिंह, इलाहाबाद की ताविश्री श्रीवास्तव, लखीमपुर खीरी के निवेदित वर्मा और आर्यन शुक्ला हैं.

12 स्टूडेंट्स तीसरे पायदान पर 

इसी क्रम में 99.25 प्रतिशत अंक लाकर प्रयागराज की वंशिका शर्मा, बरेली के ईशान अग्रवाल, कानपुर की तारूषी तनेजा, प्राची आर्या, लखनऊ की नीलांजना प्रकाश, आस्था, प्रणव गुप्ता, सानिया भार्गव, श्वेता कल्याणी, नमन मिश्रा, भाविका श्रीवास्तव और हर्ष पाठक ने यूपी का नाम रोशन किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें