15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमित शाह और जेपी नड्डा का बिहार दौरा, बीजेपी की कार्यकारिणी बैठक में शामिल होने पहुंचेंगे पटना

बीजेपी मोर्चों की संयुक्त कार्यकारिणी बैठक में शामिल होने के लिए अमित शाह एवं जेपी नड्डा पटना आ रहे हैं. 30 और 31 जुलाई को होने वाले इस कार्यक्रम को दोनों संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में 750 से अधिक नेताओं और कार्यकर्ताओं के सम्मिलित होने की संभावना है.

देश के गृह मंत्री अमित शाह एवं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भाजपा की राष्ट्रीय मोर्चो की संयुक्त कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए पटना आ रहे हैं. अमित शाह के इस बिहार दौरा को लेकर बिहार बीजेपी काफी उत्साहित है और उनके कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा हुआ है. भाजपा की राष्ट्रीय मोर्चो की संयुक्त कार्यकारिणी की बैठक 30 और 31 जुलाई को पटना में होनी है जिसे जेपी नड्डा और अमित शाह संबोधित करेंगे.

देश भर से भाजपा नेता कार्यक्रम में होंगे शामिल 

बीजेपी सह प्रभारी हरीश दृवेदी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार में पहली बार बीजेपी के सभी मोर्चों की संयुक्त राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक होने जा रही है, जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर है. बताया जा रहा है कि करीब 10 साल के बाद बिहार भाजपा पटना में किसी बड़े कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. पटना के ज्ञान भवन में होने वाले कार्यक्रम में देश भर से भाजपा के नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे. इस दौरान 31 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को भी पटना में ही जेपी नड्डा अन्य भाजपा नेताओं के साथ सुनेंगे.

Also Read: प्रदेश युवा जदयू की टीम को प्रदेश अध्यक्ष ने किया निरस्त, दस दिनों में नयी सूची समर्पित करने का निर्देश
750 से अधिक प्रतिनिधियों के आने की संभावना

बीजेपी सह प्रभारी हरीश दृवेदी ने कहा कि इस दौरान बिहार में नवनिर्मित 16 जिला कार्यालयों का उद्घाटन और 7 जिलों में कार्यालयों का शिलान्यास भी होगा. जायसवाल ने कहा कि भाजपा की कोशिश है कि प्रत्येक जिले में अपनी जमीन पर पार्टी का दफ्तर हो. इसी क्रम में जिलों में कार्यालयों का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा. इस बैठक में बीजेपी के सातों मोर्चा युवा, महिला, किसान, पिछड़ा- अतिपिछड़ा, एसी, एसटी और अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यसमिति की बैठक एक साथ होने जा रही है. इस बैठक में 750 से अधिक प्रतिनिधियों के आने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें