15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Athletics Championships: नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, रजत पदक जीतने पर प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने पर प्रधानमंत्री मोदी ने नीरज चोपड़ा को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, हमारे सबसे प्रतिभावान खिलाड़ियों में से एक नीरज चोपड़ा की महान उपलब्धि. विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई.

विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पूरे देश ने बधाई दी है. चोपड़ा ने अमेरिका के यूजीन में चल रही चैम्पियनशिप की भालाफेंक स्पर्धा में 88.13 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता. इससे पहले भारत के लिये विश्व चैम्पियनशिप में एकमात्र पदक 2003 में पेरिस में अंजू बॉबी जॉर्ज ने लंबी कूद में कांस्य जीता था.


पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, हमारे सबसे प्रतिभावान खिलाड़ियों में से एक नीरज चोपड़ा की महान उपलब्धि. विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई. उन्होंने आगे लिखा, भारतीय खेलों के लिये यह खास पल. आगामी टूर्नामेंटों के लिये नीरज को शुभकामना.

कई केंद्रीय मंत्रियों ने जीत पर जताई खुशी

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने विश्व चैम्पियनशिप में शानदार रजत पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई दी. उन्होंने कहा शानदार उपलब्धि जो भारतीय खेलों को आगे ले जायेगी. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा सूबेदार नीरज चोपड़ा की अप्रतिम सफलता पर भारत हर्षित है. विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने पर उन्हें बधाई. उनकी मेहनत, समर्पण और प्रतिबद्धता से बेहतरीन नतीजे निकल रहे हैं. हमें उन पर गर्व है. कानून मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा नीरज चोपड़ा ने विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतकर फिर इतिहास रचा है. वह विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरूष और अंजू बॉबी जॉर्ज के बाद दूसरे भारतीय एथलीट बन गए.

जानें इन दिग्गजों ने क्या कहा

चोपड़ा ने पिछले साल तोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था और निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण जीतने वाले वह पहले भारतीय हैं. बीजिंग ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने कहा, विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक पर नीरज चोपड़ा को बधाई. तुमने हमें गौरवान्वित किया है. शानदार प्रदर्शन और आगे के लिये शुभकामना. वहीं उड़नपरी पी टी उषा ने कहा, देश के लिये विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई. आपके सर्वश्रेष्ठ प्रयासों से दुनिया में देश का नाम रोशन हुआ है. यूं ही देश का परचम लहराते रहिये. जय हिंद. पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने पर शुभकामनायें.आप ऐसे ही देश के लिये मेडल जीतते रहो.

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने कहा, क्या चैम्पियन है. क्या खिलाड़ी है. विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत को पहला रजत. विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले अंजू बॉबी जॉर्ज के बाद दूसरे भारतीय. वीरेन रासकिन्हा, पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान ने कहा, भारी दबाव के बीच एक और शानदार प्रदर्शन. इतने बड़े स्तर पर इतना शांतचित्त रवैया. बधाई नीरज चोपड़ा. पूर्व क्रिकेटर और सांसद गौतम गंभीर ने कहा, इसे कोई नहीं रोक सकता. उसकी प्रतिस्पर्धा खुद से ही है. भारतीय हॉकी गोलकीपर पी आर श्रीजेश ने कहा, बधाई भाई आप करोड़ों लोगों के प्रेरणास्रोत हो.

Also Read: Neeraj Chopra: वर्ल्ड चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, जीता सिल्वर मेडल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें