22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

100 टेस्ट खेलने वाले छठे श्रीलंकाई खिलाड़ी बनेंगे एंजेलो मैथ्यूज

Sri Lanka vs Pakistan पिछले दो साल में मैथ्यूज सीमित ओवरों की टीम में अपना स्थान खो चुके हैं लेकिन टेस्ट टीम में प्रमुख खिलाड़ी हैं. उन्होंने मई में बांग्लादेश के खिलाफ 199 और 145 रन की पारियां खेली और 7000 टेस्ट रन पूरे करने की दहलीज पर हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ 22 वर्ष की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले एंजेलो मैथ्यूज तेरह साल बाद सौ टेस्ट खेलने वाले छठे श्रीलंकाई क्रिकेटर बनने जा रहे हैं. उन्होंने पहला टेस्ट भी इसी मैदान पर इसी टीम के खिलाफ खेला था. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट रविवार से शुरू होगा.

Also Read: पाकिस्तान: इमरान खान को बड़ा झटका, शहबाज शरीफ के बेटे हमजा फिर से बने पंजाब के मुख्यमंत्री

मैथ्यूज टेस्ट के प्रमुख खिलाड़ी

पिछले दो साल में मैथ्यूज सीमित ओवरों की टीम में अपना स्थान खो चुके हैं लेकिन टेस्ट टीम में प्रमुख खिलाड़ी हैं. उन्होंने मई में बांग्लादेश के खिलाफ 199 और 145 रन की पारियां खेली और 7000 टेस्ट रन पूरे करने की दहलीज पर हैं. उन्होंने कहा , जिम्मी एंडरसन मेरी प्रेरणा हैं जो 40 वर्ष की उम्र मे भी इतना अच्छा खेल रहे हैं. मेरे भीतर भी अभी कुछ साल का क्रिकेट बचा है. उम्र मात्र एक आंकड़ा है और मैं अपनी फिटनेस पर मेहनत करूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें