आपका स्वागत है सुबह की न्यूज डायरी पर (24 जुलाई, रविवार) एक नजर डालते हैं आज की अहम खबरों पर. देश-विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद अपने कार्यकाल के आखिरी दिन यानी आज शाम 7 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे.
-भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा.
-Monkeypox को लेकर WHO ने ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा की.
पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में गिरफ्तार पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की सेहत बिगड़ गई है और उन्हें एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कोर्ट ने पार्थ चटर्जी को दो दिन की ईडी की हिरासत में भेजा था. विस्तृत खबर
WHO ने मंकीपॉक्स (monkeypox) को वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया है. समाचार एजेंसी एपी के अनुसार विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि 70 से अधिक देशों में मंकीपॉक्स का प्रसार एक वैश्विक आपात स्थिति है. विस्तृत खबर
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा है कि सार्वजनिक आहर, पइन, तालाब, पोखर, कुओं और चापाकलों को चिह्नित कर अतिक्रमण मुक्त कराएं. इनके किनारे बसे गरीबों के पुनर्वास की कार्रवाई करें. सभी सरकारी भवनों पर सौर ऊर्जा से संबंधित उपकरण लगाने और रखरखाव का प्रबंध सुनिश्चित करें. विस्तृत खबर
भारतीय बल्लेबाज और पूर्व टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे दूसरी बार पिता बनने जा रहे हैं. रहाणे की पत्नी राधिका धोपावकर ने इंस्टाग्राम पर परिवार की एक तस्वीर शेयर की और संकेत दिया कि दूसरा बच्चा इस साल अक्टूबर में होने वाला है. विस्तृत खबर
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने पटना जिले के फुलवारीशरीफ में जेहादी ट्रेनिंग और आरोपितों के पाकिस्तान सहित दूसरे देशों के कट्टरपंथियों से संबंध मामले में शनिवार को एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. समाचार एजेंसी एएनआइ ने गृह मंत्रालय के आधिकारिक सूत्रों के हवाले से इसकी पुष्टि की. सूत्रों के मुताबिक मामले में एनआइए ने गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत केस दर्ज किया है. विस्तृत खबर
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नयी दिल्ली में आज झारखंड की नयी टूरिज्म पॉलिसी लांच की. इस लांचिंग में उन्होंने निवेशकों को झारखंड आने के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि झारखंड की नयी टूरिज्म पॉलिसी कई मायने में सबसे अलग है. विस्तृत खबर
उत्तर रेलवे के बरेली जंक्शन स्थित राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) शनिवार सुबह से एक महिला का धड़ तलाशने में जुटी है. क्योंकि,महिला का सिर रोजा से बरेली आने वाली मालगाड़ी (गुड्स ट्रेन) के इंजन में लटका मिला है. मगर, महिला का धड़ नहीं है. इसके बाद से जीआरपी रेल ट्रैक खंगाल रही है. विस्तृत खबर
पटना के 13 सेंटरों पर अग्निवीर वायु फेज वन की ऑनलाइन परीक्षा 24 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक होगी. अधिसूचना के अनुसार तीन सेट में यह परीक्षा होगी. सभी सेट के विषय और समय अलग होंगे. पहला सेट विज्ञान (भौतिकी, रसायन व गणित) का है, जो 60 मिनट का होगा. विस्तृत खबर
बरौनी खाद कारखाने में 8388 करोड़ की लागत से इसी साल अगस्त महीने तक उत्पादन शुरू होने की संभावना है. राज्यसभा में मंगलवार को भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी के एक प्रश्न के उत्तर में रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री भगवंत खूबा ने बताया कि बिहार के बरौनी में स्थापित हो रहे यूरिया खाद कारखाने की कुल लागत 8388 करोड़ है. विस्तृत खबर