17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Monkeypox : WHO ने मंकीपॉक्स को वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया, भारत में सामने आया तीसरा मामला

आंकड़ों के अनुसार दुनिया भर में मंकीपॉक्स के अबतक करीब 15 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. मंकीपॉक्स से सबसे अधिक प्रभावित दक्षिण अफ्रीका है, जहां मंकीपॉक्स का अधिक गंभीर प्रकार पहले ही 70 से अधिक लोगों की जान ले चुका है.

WHO ने मंकीपॉक्स (monkeypox) को वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया है. समाचार एजेंसी एपी के अनुसार विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि 70 से अधिक देशों में मंकीपॉक्स का प्रसार एक वैश्विक आपात स्थिति है.

दुनिया भर में मंकीपॉक्स के 15 हजार से अधिक मामले

आंकड़ों के अनुसार दुनिया भर में मंकीपॉक्स के अबतक करीब 15 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. मंकीपॉक्स से सबसे अधिक प्रभावित दक्षिण अफ्रीका है, जहां मंकीपॉक्स का अधिक गंभीर प्रकार पहले ही 70 से अधिक लोगों की जान ले चुका है.

Also Read: Monkeypox Cases: मंकीपॉक्स के मामले सामने आने के बाद केरल सरकार ने जारी की SOP, जानिए इसके लक्षण

मंकीपॉक्स से संक्रमित रोगी से निकट शारीरिक संपर्क में आने पर फैलता है बीमारी

संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा कि अफ्रीका के बाहर मिले मंकीपॉक्स के 99 फीसदी मामले पुरुषों से जुड़े हैं, इसमें भी 98 फीसदी मरीज वे पुरुष हैं जिन्होंने किसी पुरुष से यौन संबंध बनाया. हालांकि यह रोग किसी भी उस व्यक्ति को हो सकता है, जो मंकीपॉक्स से संक्रमित रोगी से निकट शारीरिक संपर्क में है.

केरल में मंकीपॉक्स का तीसरा मामला सामने आया

केरल में मंकीपॉक्स का तीसरा मामला सामने आया है. जुलाई की शुरुआत में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से लौटे एक 35 वर्षीय युवक में मंकीपॉक्स के संक्रमण की पुष्टि हुई है. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि मलप्पुरम का रहने वाला युवक छह जुलाई को अपने गृह राज्य लौटा था और उसे 13 जुलाई से बुखार है. युवक का इलाज तिरुवनंतपुरम के मंजेरी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. जॉर्ज के मुताबिक, युवक की हालत स्थिर है. उन्होंने बताया कि संक्रमित के संपर्क में रहे लोगों पर करीबी नजर रखी जा रही है और उनकी हालत भी स्थिर है. हालांकि, जॉर्ज ने स्पष्ट किया कि मंकीपॉक्स को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि राज्य भर में जांच और निगरानी बढ़ा दी गई है. इससे पहले, भारत में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला केरल के कन्नूर जिले में दर्ज किया गया था. 13 जुलाई को दुबई से कन्नूर लौटे शख्स में संक्रमण की पुष्टि हुई थी. उसका इलाज तिरुवनंतपुरम के परियारम मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. वहीं, भारत में मंकीपॉक्स का पहला मरीज भी केरल में ही मिला था. 12 जुलाई को यूएई से कोल्लम पहुंचे व्यक्ति में संक्रमण के लक्षण दिखे थे. वह तिरुवनंतपुरम स्थित राजकीय चिकित्सा कॉलेज अस्पताल में उपचाराधीन है.

अमेरिका में मंकीपॉक्स के 2000 मामले

अमेरिका में मंकीपॉक्स के 2000 मामले मिल चुके हैं और सौ से अधिक लोग प्रतिदिन इससे संक्रमित हो रहे हैं. ब्रिटेन में मंकीपॉक्स संक्रमण के इलाज में जुटे डॉ हग एडलर ने कहा कि समलैंगिक लोगों के बाहर गंभीर संक्रमण के अधिक मामले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में संक्रमण हर दो हफ्ते में दो गुना हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें