21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर: किडनैप लड़की को लेकर थाने लौट रही पुलिस पर हमला, पढ़िए फिर क्या हुआ…

यह घटना शुक्रवार की रात की बतायी जा रही है. पीड़िता को जहां रखा गया था, हमलावरों में उसी घर के मकान मालिक का बेटा और कई दूसरे युवक शामिल थे.पुलिस ने इस मामले में 25 लोगों को आरोपी बनाया है.

बिहार के मुजफ्फरपुर में किडनैप हुई लड़की को थाना लेकर आ रही पुलिस पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. हमले में दरोगा समेत पांच पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं. इलाज के लिए उन्हें पास के ही नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. यह घटना शुक्रवार की रात की बतायी जा रही है. पीड़िता को जहां रखा गया था, हमलावरों में उसी घर के मकान मालिक का बेटा और कई दूसरे युवक शामिल थे.पुलिस ने इस मामले में 25 लोगों को आरोपी बनाया है. दूसरी ओर, पुलिस पीड़िता और आरोपी से भी पूछताछ कर रही है.

बताते चलें कि सिकंदरपुर ओपी के आनंद बाग मोहल्ले में अपहृत छात्र को बरामद करके काजीमोहम्मदपुर पुलिस की टीम शुक्रवार की रात लौट रही थी. उसी क्रम में केटीएम बाइक सवार दो युवक के साथ पहुंचे 20 से 25 अज्ञात लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिए. वे लोग पुलिस पर रोड़ेबाजी शुरु कर दी. पुलिस जीप में तोड़फोड़ कर उसको क्षतिग्रस्त कर दिया. हमलावरों ने इस दौरान बरामद नाबालिग छात्रा, अपहरण का आरोपित युवक व मकान मालिक को पुलिस जीप से भागने की कोशिश भी किया. करीब 20 मिनट तक हमलावर पुलिस टीम पर हावी रहे. इस बीच घटना की सूचना मिलने पर नगर, मिठनपुरा और सिकंदरपुर ओपी पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो सभी हमलावर फरार हो गये.

पुलिस टीम बरामद छात्रा समेत तीनों को नगर थाने लाई. जख्मी दारोगा नसीम अंसारी, सिपाही संजू सिंह, चंद्रदेव कुमार व हवलदार गणेश का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया. मामले को लेकर दारोगा नसीम अंसारी के बयान पर शनिवार को नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने गिरफ्तार मकान मालिक प्रमोद कुमार मिश्रा उनके पुत्र प्रवीण कुमार और उसके दोस्त को नामजद व 20 से 25 अज्ञात को आरोपी बनाया है.

थाने में दर्ज प्राथमिकी में काजीमोहम्मदपुर थाने के दारोगा मो. नसीम अंसारी ने बताया कि पंखा टोली इलाके से अपहृत छात्रा की बरामदगी को लेकर पुलिस टीम ने सिकंदरपुर ओपी क्षेत्र स्थित आनंदबाग मोहल्ला स्थित लकड़ीढ़ाही में शुक्रवार की रात दस बजे पहुंचा. वहां, मकान मालिक प्रमोद कुमार मिश्रा के मकान के तीसरे तल्ला के एक कमरे से अपहृत छात्रा को बरामद किया गया. मौके से अपहरण के आरोपी युवक को भी गिरफ्तार किया गया. बरामद दोनों के बारे में मकान मालिक से आधार कार्ड व अन्य कागजात मांगा गया तो वे दिखाने से इनकार कर दिया.

इसके बाद दोनों के साथ मकान मालिक को भी पुलिस गाड़ी में बैठा कर जैसे ही निकलना चाहे कि केटीएम बाइक सवार दो युवकों के साथ आये 20 से 25 अज्ञात लोगों ने पुलिस टीम को घेरकर हमला बोल दिया. जबतक पुलिसकर्मी संभल पाते ईंट-पत्थरों की बरसाते कर दी गई. हमला में उनके साथ-साथ अन्य पुलिसकर्मी भी चोटिल हो गये. थाने लाकर मकान मालिक से पूछताछ किया गया तो हमला करने वाले केटीएम बाइक सवार उनका पुत्र व उसका दोस्त था. सिकंदरपुर ओपी प्रभारी हरेंद्र कुमार ने बताया कि हमलावरों को चिन्हित किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें