16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar crime news: बेगूसराय में यूपी प्रशासन की राह पर दिखी पुलिस, बदमाश के घर को बुलडोजर से किया तहस-नहस

तेघड़ा थाना क्षेत्र के आधारपुर गांव में बीते आठ जुलाई की रात बदमाशों ने एक किशोर की अपहरण कर बेरहमी से हत्या कर दी थी और शव को तेजाब से जला दिया था. इसी कांड के आरोपी के घर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

बदमाशों पर नकेल कसने के लिए बगेसूराय पुलिस यूपी प्रशासन की राह पर दिखी. दरअसल, चर्चित रजनीश हत्याकांड के आरोपी ने जब सरेंडर नहीं किया तो पुलिस ने यूपी मॉडल की तर्ज पर हत्याकांड के आरोपी के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की. इस दौरन पुलिस आरोपी के घर मकान को जमींदोज करने के लिए बुलडोजर भी अपने साथ ले गई थी.

अपहरण के बाद की थी हत्या

बता दें कि तेघड़ा थाना क्षेत्र के आधारपुर गांव में बीते आठ जुलाई की रात बदमाशों ने एक किशोर की अपहरण कर बेरहमी से हत्या कर दी थी और शव को तेजाब से जला दिया था. इस घटना का मुख्य आरोपी थाना क्षेत्र के ही आधारपुर गांव निवासी रणधीर कुमार है. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पहले पुलिस ने कई दफा संभावित ठिकानों पर छापेमारी की थी.

कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई

आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई के साथ-साथ बुलडोजर से उसके तीन मंजीला मकान को तहस-नहस कर दिया. पुलिस ने मकान के चौखट व अन्य सामानों को जेसीबी के सहारे तोड़कर हटा दिया.

पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ है मामला

दरअसल, बछवाड़ा थाना क्षेत्र के हादीपुर गांव के रहने वाले मुकेश सिंह की 10 साल पूर्व बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद मृतक मुकेश सिंह की पत्नी अपने बेटे रजनीश को लेकर अपने मायके आधारपुर में घर बनाकर रह रही थी. लेकिन पति के हत्यारे को सजा मिलने के बाद एकलौते बेटे रजनीश की भी अपहरण करने के बाद हत्या कर दी गई. इसी मामले को लेकर तेघड़ा डीएसपी ने बताया कि अपहरण हत्या के मामले में कुर्की-जब्ती की गई है. ताकि अपराधियों में एक बड़ा संदेश जाए. फिलहाल पुलिस इस कार्रवाई के बाद भी अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें