सुल्तानगंज स्थित अजगैवीनाथ धाम से बाबा बैद्यनाथ पर सोमवार को जल चढ़ाने के लिए बड़ी तादाद में कांवरियों ने शनिवार को सुल्तानगंज के उत्तरवाहिनी गंगा के पवित्र जल में डुबकी लगाकर स्नान किया. इसके बाद विधि विधान के साथ ताम्र पात्र व अन्य पात्रों में जल लेकर बाबाधाम की ओर पूरी आस्था के साथ बोल बम का महामंत्र जाप करते आगे बढ़ते नजर आए. कांवरियों के मुखारविंद से निकल रहे बोल बम के महामंत्र से वातावरण गुंजायमान होता रहा.
मिल रही जानकारी के अनुसार सोमवार को बाबा वैद्यनाथ पर जलाभिषेक करने के लिए शनिवार को एक दिन में 70 हजार से ज्यादा कांवरियों ने गंगा नदी से जल उठाया और देवनगरी बाबा वैद्यनाथ धाम की ओर अपने कदम बढ़ाए. बारिश के चलते मौसम में ठंडक की वजह सेशिवभक्त काफी खुश नजर आए. बीते शुक्रवार को बादल छाए रहने से कांवरियों को गर्मी का कम एहसास हुआ. शिवभक्त बम भोले के नारे लगाकर कांवरिया पथ पर प्रस्थान करते नजर आए.
बीते गुरुवार-शुक्रवार को हुई बारिश के बाद प्रदेश में मौसम सुहाना हो गया. मौसम सुहावन होने से कांवरियों ने ली राहत की सांस ली और बाबा भोले का आभार जताया. गुरुवार को सर्वाधिक लगभग 1.25 लाख कांवरियों ने जल उठाया था.
बता दें कि श्रावणी मेला में बिहार के विभिन्न जिलों और दूसरे प्रदेशों से भी बड़ी संख्या में शिवभक्त सुलतानगंज पहुंचते है. इस वजह से कांवर में अलग-अलग संस्कृतियों की झलक देखने क मिल रही है. कोई विशाल कांवर लेकर चल रहा है, तो कोई धातु से बने कांवर को उठाकर ले जा रहा है. श्रावणी मेले में बिहार के अलावा दिल्ली, असम, बंगाल, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, झारखंड और नेपाल से भी शिवभक्त बाबा वैद्यनाथ पर जलाभिषेक करने के लिए पहुंचते हैं.