15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Twitter: यूजर्स बढ़ने के बावजूद क्यों घट रही है ट्विटर की कमाई?

ट्विटर के अप्रैल-जून तिमाही की आय के आंकड़ों में उद्योगपति एलन मस्क के साथ एक महीने की लंबी बातचीत के दौरान प्रदर्शन की समीक्षा की गई है.

Twitter Earnings Fall: उपयोगकर्ताओं की संख्या में वृद्धि के बावजूद ट्विटर की आय में अप्रैल-जून 2022 तिमाही में दौरान गिरावट आई है. ट्विटर के अप्रैल-जून तिमाही की आय के आंकड़ों में उद्योगपति एलन मस्क के साथ एक महीने की लंबी बातचीत के दौरान प्रदर्शन की समीक्षा की गई है.

कितना हुआ नुकसान?

यह आंकड़ा उद्योग विश्लेषकों के अनुमान से भी खराब है. फैक्टसेट के सर्वेक्षण के अनुसार सोशल मीडिया कंपनी को अप्रैल-जून, 2022 तिमाही में 27 करोड़ डॉलर या प्रति शेयर आठ प्रतिशत का नुकसान हुआ है. जबकि ‘वाल स्ट्रीट’ को कंपनी के शेयर में 14 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद थी.

Also Read: Twitter ने किया Elon Musk पर मुकदमा

यूजर्स की संख्या में उछाल

मुद्रास्फीति ने विज्ञापन खर्च को कम कर दिया है और इसका ट्विटर के तिमाही राजस्व पर भारी प्रभाव पड़ा. इससे कंपनी की आय एक प्रतिशत घटकर 1.18 अरब डॉलर हो गई. वहीं, कंपनी के दैनिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या एक साल पहले इसी अवधि की तुलना में 16.6 प्रतिशत बढ़कर 23.78 करोड़ हो गई है. (इनपुट : भाषा)

Also Read: Twitter पर आ रहा CoTweets फीचर, दो लोग मिलकर करेंगे एक Tweet

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें