प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत की मान्यता विश्व पटल पर उजागर हो रही है और ये इस बात का प्रमाण है कि बंगाल में किस तरीके से जनता के पैसे को भ्रष्टाचार की बली चढ़ाई जा रही है. पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रतिक्रिया दी. बताते चले कि शनिवार की सुबह एसएससी भ्रष्टाचार मामले में राज्य के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं, चटर्जी के बेहद करीबी के फ्लैट से ईडी ने 21 करोड़ रुपये बरामद किए गए थे.
This is evidence of the fact that how people's money is being sacrificed for corruption in Bengal. People will get to completely know about it, I am confident: Union Minister Jyotiraditya Scindia on West Bengal SSC scam pic.twitter.com/qlxqMP335P
— ANI (@ANI) July 23, 2022
बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिल्ली घोष ने कहा कि जो खुलासा हुआ है वो सामान्य है. 21 करोड़ रुपए कुछ भी नहीं है इस दौरान बरामद दस्तावेज की और जांच होनी चाहिए और दस्तावेज़ में शामिल नाम की भी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसे ही टीएमसी के कितने नेताओं ने करोड़ों रुपए छुपा के रखे हैं अब ED के सक्रिय होने पर सब सामने आएगा.
गौरतलब है कि ईडी के अधिकारियों ने कथित शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में पार्थ चटर्जी से शुक्रवार को रातभर पूछताछ की थी. एजेंसी के अधिकारियों ने चटर्जी से आवास पर शुक्रवार सुबह आठ बजे से उनसे पूछताछ शुरू की थी. जब यह कथित घोटाला हुआ था, तब चटर्जी राज्य के शिक्षा मंत्री थे. प्रवर्तन निदेशालय इस घोटाले में कथित रूप में शामिल लोगों के खिलाफ धनशोधन संबंधी पहलू की जांच कर रहा है.गि
Also Read: West Bengal : अभिनेत्री अर्पिता मुखर्जी और मंत्री पार्थ के बीच क्या है केमिस्ट्री ? पता लगाने में जुटी ED
अर्पिता मुखर्जी के घर पर नोटों की गिनती के लिए ईडी को नोट गिनने की दो मशीनें मंगवानी पड़ी है. इसके अलावा ईडी की बंगाल में 14 अलग- अलग ठिकानों पर छापेमारी कार्रवाई जारी है. मालूम हो कि शारदा चिटफंट घोटाले में भी बंगाल के कई मंत्रियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इस घोटाले में भी करोड़ों रुपये के घोटाले का मामला सामने आया था.