28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Career Options After 12th: सबसे अधिक स्कोप वाले करियर विकल्पों में से एक है एनिमेशन, डिटेल जानें

Career Options After 12th: एनिमेशन में उन लोगों के लिए असीम संभावनाएं हैं, जो किसी किरदार में जादू पैदा करना पसंद करते हैं. एंटरटेनमेंट से लेकर एडवर्टाइजिंग इंडस्ट्री तक कई तरह के उद्योगों में एनिमेशन पेशेवरों के लिए काम करने के मौके उपलब्ध हैं.

Career Options After 12th: सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट जारी किए जा चुके हैं. आमतौर पर इंजीनियरिंग, मेडिकल, लॉ जैसे स्ट्रीम में जाने का इरादा रखने वाले छात्र 10वीं के बाद ही आगे की दिशा तय कर लेते हैं और फिर बारहवीं की परीक्षा पास करते ही उस दिशा में आगे बढ़ जाते हैं. वहीं कुछ छात्र इस पड़ाव पर भी करियर चुनने को लेकर कशमकश में रहते हैं. ऐसे छात्रों को हम बता रहे हैं, बेहतरीन ऑफबीट करियर एनिमेशन के बारे में. एनिमेशन आज के समय में सबसे अधिक स्कोप वाले करियर विकल्प में से एक बन चुका है. इसके भीतर अपार संभावनाएं हैं. अलग सोच, कल्पनाशीलता और रचनात्मकता से भरपुर छात्रों के लिए एनिमेशन करियर विकल्प एक बेहतरीन सेलेक्शन साबित हो सकता है. जानें..

Career In Animation After 12th: एंटरटेनमेंट से लेकर एडवर्टाइजिंग इंडस्ट्री तक मौके

बढ़ती तकनीक के साथ एनिमेशन इन दिनों सबसे अधिक स्कोप वाले करियर विकल्पों में से एक बन गया है. एनिमेशन ग्राफिक्स या मल्टीमीडिया वीडियो, डिजाइनिंग, ड्राइंग, लेआउट और प्रोडक्शन से संबंधित है. एनिमेशन में उन लोगों के लिए असीम संभावनाएं हैं, जो किसी किरदार में जादू पैदा करना पसंद करते हैं. एंटरटेनमेंट से लेकर एडवर्टाइजिंग इंडस्ट्री तक कई तरह के उद्योगों में एनिमेशन पेशेवरों के लिए काम करने के मौके उपलब्ध हैं.

Career In Animation After 12th: यहां हैं मौके

एडवर्टाइजिंग, फिल्म एवं टेलीविजन इंडस्ट्री, कार्टून प्रोडक्शन, ऑनलाइन एवं प्रिंट न्यूज मीडिया, वीडियो गेमिंग, ई-लर्निंग आदि क्षेत्र में एनिमेशन पेशेवरों की बहुत मांग है.

Also Read: NABARD Recruitment 2022: ग्रेजुएट्स के लिए सुनहरा मौका,नाबार्ड में असिस्टेंट मैनेजर के पदों 170 पर भर्ती
Career In Animation After 12th: कोर्स, जिनसे बनेगी राह

बारहवीं के बाद एनिमेशन एवं मल्टीमीडिया में बीएससी, एनिमेशन एवं गेम टेक्नोलॉजी में बीएससी, बीए (ऑनर्स) 3डी एनिमेशन, एनिमेशन एंड ग्राफिक डिजाइन में बीए, बीएससी एनिमेशन करने का विकल्प है. आप चाहें, तो अपनी योग्यता व जरूरत के मुताबिक एडवांस डिप्लोमा इन 3डी एनिमेशन, एडवांस डिप्लोमा इन एनिमेशन एंड विजुअल इफेक्ट्स, एडवांस डिप्लोमा इन एनिमेशन इंजीनियरिंग कर सकते हैं. ग्रेजुएशन के बाद एनिमेशन एवं मल्टीमीडिया में एमएससी, 3डी एनिमेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, 3डी कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा कर इस क्षेत्र में एक मजबूत करियर की नींव रख सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें