24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: रांची के ATM से करोड़ों रुपये की निकासी करने वालों के तार दुबई और दिल्ली से भी जुड़े

राजधानी रांची के एटीएम से करोड़ों रुपये निकासी के मामले में नया मोड़ सामने आया है. सिटी एसपी के मुताबिक इसके तार दिल्ली व दुबई से भी जुड़े हुए हैं. इसमें सीएमएस के अन्य लोगों की संलिप्तता की संभावना है. आरोपी अमित कुमार मांझी व सुभाष चेल राज्य से बाहर भाग गये हैं.

एटीएम से 1.82 करोड़ रुपये निकासी के तार दुबई व दिल्ली से जुड़े हैं. अब रुपयों का मनी लॉन्ड्रिंग कनेक्शन भी सामने आया है़ यह हवाला के माध्यम से किया गया है. कितनी रकम मनी लॉन्ड्रिंग की गयी है, यह पता नहीं चला है़ यह बात सिटी एसपी अंशुमान कुमार ने शुक्रवार को कही. उन्होंने बताया कि इतनी बड़ी रकम की निकासी केवल दो व्यक्तियों के द्वारा नहीं की जा सकती.

इसमें सीएमएस के अन्य लोगों की संलिप्तता की संभावना है और इसकी जांच हो रही है़ आरोपी अमित कुमार मांझी व सुभाष चेल राज्य से बाहर भाग गये हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए राज्य के बाहर भी टीम गयी हुई है़ पूछताछ के लिए अभी तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है़ ज्ञात हो कि सीएमएस इंफो सिस्टम लि. कंपनी के दो कर्मी अमित कुमार मांझी व सुभाष चेल, मैनेजर अभिजीत कुमार पांडेय और ब्रांच मैनेजर के खिलाफ 1,81, 80, 900(लगभग 1.82 करोड़ रुपये) के गबन की प्राथमिकी अरगोड़ा थाना में दर्ज करायी गयी है.

दो सट्ट्रेबाज गिरफ्तार, 4.55 लाख बरामद

अरगोड़ा पुलिस ने मामले में चुटिया निवासी अतुल शर्मा तथा सनोज ठाकुर को गिरफ्तार किया है. दोनों सट्टा खेलाते हैं. अमित कुमार मांझी और सुभाष चेल ने उन्हें सट्टा में लगाने लिए 60 लाख दिये थे़ उनके पास से एटीएम से निकासी के तीन लाख व सट्टा खेलनेवालों के 1.55 लाख रुपये बरामद हुए हैं.

साथ ही लेन-देन से संबंधित व्हाट्सएप मैसेज पाया गया है़ सटोरिया सनोज ठाकुर ने बताया कि सट्टा का मुख्य संचालक दिल्ली में रहता है और वह उसी से संपर्क करता था, जबकि सट्टा का मुख्य बुकी दुबई में रहता है़ इधर सट्टा खेलाने के आरोप में उक्त दोनों पर अरगोड़ा थाना में अलग से प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें