रांची: ऑक्सफोर्ड स्कूल की छात्रा विशाखा कुमारी 99.4% अंक हासिल कर 10वीं की सिटी टॉपर बनी हैं. माहिलौंग निवासी विशाखा ने मैथ्स, साइंस, आइटी और संस्कृत में 100 अंक और इंग्लिश में 97 अंक हासिल किये हैं. कहा कि एनसीइआरटी पुस्तकों से नियमित पढ़ाई कर खुद से नोट्स तैयार करना जरूरी है. इसके साथ बोर्ड परीक्षा में सफल होने के लिए बीते 10वर्षों के प्रश्नों को हल करने से आत्मविश्वास बढ़ता है.
इससे मुख्य परीक्षा में प्रश्नों को आसानी से समझ कर हल करने में मदद मिलती है. कोविड काल में ऑनलाइन पढ़ाई के बीच किताबों से दोस्ती हुई. इससे लक्ष्य तय करने में सफलता मिली. 12वीं में अब आर्ट्स संकाय लेकर पढ़ूंगी. यूजी में हिस्ट्री या पॉलिटिकल साइंस लेकर यूपीएससी की तैयारी करूंगी. पिता कनीलाल साहू गेल कॉरपोरेशन में कार्यरत हैं और मां राखी देवी गृहिणी हैं.
गौरतलब है कि सीबीएसइ की 10वीं बोर्ड का रिजल्ट शुक्रवार को जारी हो गया. रांची के 68 सीबीएसइ स्कूल से 10800 से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इस वर्ष परीक्षा दो टर्म में आयोजित की गयी थी. टर्म-1 से 30 फीसदी और टर्म-2 से 70 फीसदी अंक को मिला कर सीबीएसइ ने अंतिम रिजल्ट तैयार किया है.
रांची के स्कूलों का पास प्रतिशत 99 प्रतिशत रहा. सिटी टॉपर में डीपीएस के छात्र आदित्य कुमार शर्मा व ऑक्सफाेर्ड स्कूल की छात्रा विशाखा कुमारी ने संयुक्त रूप से 99.4 प्रतिशत अंक हासिल किया. वहीं, टॉप पांच की सूची में कुल 20 विद्यार्थियों ने जगह बनायी है. इनमें 10 लड़के व 10 लड़कियां शामिल हैं.
Posted By: Sameer Oraon