13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली पिंटू राणा की गिरफ्तारी के पीछे की कहानी जानें, प्रभात खबर ने दो दिन पहले ही छापी थी खबर, लगी मुहर

नक्सली पिंटू राणा की गिरफ्तारी हो गयी है. पिंटू राणा की गिरफ्तारी उसकी नक्सली पत्नी करूणा के साथ हुई है. इस खबर को प्रभात खबर ने दो दिन पहले ही सामने लाया था. उस खबर पर मुहर लगी है.

जमुई. जेबी जोन के हार्डकोर नक्सली पिंटू राणा और उसकी पत्नी करुणा दी के गिरफ्तारी से संबंधित प्रभात खबर की खबर पर शुक्रवार को मुहर लग गयी. गौरतलब है कि इसे लेकर दो दिन पहले ही प्रभात खबर ने सबसे पहले इस खबर को लोगों के सामने लाया था. जिसके बाद लगातार पुलिस महकमे के पदाधिकारी इसकी पुष्टि करने से बचते रहे. प्रभात खबर के द्वारा मामला संज्ञान में लाए जाने के बाद इसकी चर्चा चारों तरफ होने लगी थी. 2 दिन बाद शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ने पिंटू राणा के गिरफ्तारी से संबंधित जानकारी देकर प्रभात खबर के इस खबर पर मुहर लगा दी.

15 जुलाई को प्रभात खबर ने छापा

बताते चलें कि इससे पहले भी बीते 15 जुलाई को प्रभात खबर ने पिंटू राणा के सरेंडर से संबंधित खबर का प्रकाशन किया था. प्रभात खबर ने इस बात का जिक्र किया था कि एक बड़ा नक्सली नेता पुलिस के संपर्क में है और जल्दी ही वह आत्मसमर्पण कर सकता है.

Undefined
नक्सली पिंटू राणा की गिरफ्तारी के पीछे की कहानी जानें, प्रभात खबर ने दो दिन पहले ही छापी थी खबर, लगी मुहर 2
Also Read: झारखंड के प्रथम सीएम बाबूलाल मरांडी के बेटे को उतारा था मौत के घाट, गिरफ्तार नक्सली पिंटू राणा को जानें गिरफ्तारी या सरेंडर? जानिये उस शर्त को

हालांकि पुलिस पिंटू राणा को गिरफ्तार बता रही है, लेकिन विश्वस्त सूत्रों की मानें तो पुलिस और पिंटू राणा के बीच लगातार बातचीत चल रही थी. लेकिन आखिरी समय में पिंटू राणा झारखंड पुलिस के संपर्क में आ गया था. जहां उसने खुद के गिरफ्तार होने की शर्त रखी थी. बाद में जमुई जिला पुलिस के द्वारा लगातार उसे संपर्क कर समझा बुझाकर पिंटू राणा को गिरफ्तार किया गया है और उसे नक्सल संगठन छोड़कर मुख्यधारा में वापस लाने का प्रयास किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें