Bihar Weather Update News बिहार में तीन दिन से सक्रिय मॉनसून कुछ कमजोर हो जायेगा. आइएमडी के मुताबिक बिहार में अब 28 जुलाई से झमाझम बारिश होने का पूर्वानुमान है. हालांकि अभी अगले पांच दिन बिहार में सामान्य या इससे कुछ बारिश होती रहेगी. इसकी वजह से कम गर्मी महसूस होगी. शुक्रवार को बिहार में 37 जिलों में बारिश हुई. इस दिन प्रदेश में औसतन 13 मिलीमीटर बारिश हुई है.
दरअसल मॉनसून की ट्रफ लाइन बिहार से अब झारखंड की तरफ शिफ्ट हो गयी है. हालांकि प्रदेश से सटे झारखंड में चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है. इसकी वजह से बिहार में अभी बारिश होते रहने के आसार बने हुए हैं.
बिहार में शुक्रवारको अरवल को छोड़ कर पूरे प्रदेश में सामान्य से मध्यम मात्रा में बारिश दर्ज की गयी है. सर्वाधिक उल्लेखनीय बारिश सहरसा में 36 मिलीमीटर , बेगूसराय में 23, भोजपुर में 24.5,समस्तीपुर में 21, सारण में 20 , गोपालगंज में 18.5, कटिहार में 19.1 , खगड़िया में 27.3 , पूर्णिया में 23, सिवान में 25.4 , सुपौल और पटना में 19 और वैशाली में 15 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. शेष जिलों में छह से 14 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. फिलहाल प्रदेश में हो रही बारिश से तापमान में उल्लेखनीय कमी आयी है. उल्लेखनीय है कि बिहार में अभी तक सामान्य से 45 फीसदी कम 228 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है.