13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WI vs IND 1st ODI: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए दिया 309 रनों का लक्ष्य, शतक से चूके शिखर धवन

वेस्टइंडीज के खिलाफ आज शिखर धवन ने कप्तानी पारी खेली. वे केवल तीन रन से शतक से चूक गये. उनका बेहतरीन साथ दूसरे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने दिया. गिल ने अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक जड़ा और दोनों ने भारत को एक बेहतरीन शुरुआत दी. लेकिन मध्यक्रम की नाकामी के कारण भारत 308 रन की बना सका.

टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल ने वापसी करते हुए 64 रन बनाये जबकि कप्तान शिखर धवन शतक से तीन रन से चूक गये. लेकिन दोनों ने भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले एक दिवसीय मैच में शुक्रवार को सात विकेट पर 308 रन तक पहुंचा दिया. दिसंबर 2020 के बाद पहला वनडे खेल रहे गिल ने 52 गेंद में 64 रन बनाये जबकि धवन ने 99 गेंद में 97 रन की पारी खेली. श्रेयस अय्यर ने 57 गेंद में 54 रन बनाये. धवन और गिल ने पहले विकेट के लिये 106 गेंद में 119 रन की साझेदारी की.

शुभमन गिल हुए रन आउट

शुभमन गिल 18वें ओवर में रन आउट हुए लेकिन अपनी पारी में उन्होंने कई आकर्षक शॉट्स लगाये. उन्होंने अलजारी जोसेफ को छक्का जड़ा और फिर शानदार चौका लगाया. उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के जड़े. वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन के सटीक थ्रो पर वह रन आउट हुए. वनडे क्रिकेट में गिल का यह पहला अर्धशतक था. वहीं सिर्फ वनडे प्रारूप में खेलने वाले धवन ने अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाये.

Also Read: WI vs IND 1st ODI: रवींद्र जडेजा चोटिल, दो वनडे मैचों के लिए टीम से हुए बाहर, बीसीसीआई ने दिया अपडेट
350 के पार जाता दिख रहा था भारत

भारत एक समय 350 रन के पार जाता दिख रहा था लेकिन धवन के नर्वस नाइंटी का शिकार होने के बाद मध्यक्रम चरमरा गया. धवन अपने कैरियर में सातवीं बार ‘नर्वस नाइंटी’ का शिकार हुए हैं. भारत का स्कोर एक समय एक विकेट पर 213 रन था जो पांच विकेट पर 252 रन हो गया. संजू सैमसन ने एक बार फिर सुनहरा मौका गंवाया और 12 रन बनाकर आउट हो गये. वहीं सूर्यकुमार यादव (13) को लचर शॉट खेलने का खामियाजा भुगतना पड़ा.

दीपक हुड्डा ने बनाये 27 रन

दीपक हुड्डा ने 27 और अक्षर पटेल ने 21 रन की पारी खेली और छठे विकेट के लिए 42 रन जोड़कर भारत को 300 रन के पार पहुंचाया. बता दें कि रवींद्र जडेजा चोटिल हो गये हैं और पहले दो वनडे के लिए टीम से बाहर हो गये हैं. वहीं, हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में शार्दुल ठाकुर को मौका मिला है. उन्हें न केवल गेंद से बल्कि बल्ले से भी कमाल दिखाना होगा, तभी टीम में उनकी जगह पक्की होगी.

Also Read: West Indies vs India: वेस्टइंडीज पहुंची टीम इंडिया, ‘गब्बर’ शिखर धवन ने कोच द्रविड़ को कराया डांस, VIDEO

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें