भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार ने बताया कि बुडको का जो रोड रिस्टोरेशन का काम है, उसमें अनियमितता मिली है. सैंपल की जांच लैब में हो रही है. एमडी ने कार्यपालक अभियंता को स्पष्टीकरण किया है. लैब की जांच में अगर पाया गया कि खराब गुणवत्ता है, तो राशि का भुगतान एजेंसी को नहीं होगा.
एमडी ने कहा कि यह हमने कार्यपालक अभियंता को बता दिया है. डीएम गुरुवार को ऑनगोइंग प्रोजेक्ट का निरीक्षण करने शहर में निकले थे. उन्होंने कहा कि अगर गुणवत्ता के अनुरूप कार्य नहीं पाया, तो एक भी पैसे का भुगतान रोड रिस्टोरेशन को लेकर बुडको नहीं करेगा.
डीएम ने कहा कि हमलोगों ने कार्यपालक अभियंता को बता दिया है कि जहां स्मार्ट सिटी का रोड बनाना है, उस रोड को एजेंसी घटिया तरीके से बना रही है. विभाग से पत्राचार कर रहे हैं कि इस रोड का रिस्टोरेशन कार्य स्मार्ट सिटी से ही कराया जाये. चूकि, यह स्मार्ट सिटी का पार्ट है और भुगतान एजेंसी को न किया जाये. हमलोग विभाग से पत्राचार कर रहे हैं.
Also Read: Bihar Corona News: भागलपुर में कोरोना संक्रमण से एक और बच्चे की मौत, 50 से अधिक पॉजिटिव मरीज और मिले
डीएम ने टाउन हाॅल का निरीक्षण किया. कार्य की उपलब्धता के आधार पर होने वाले भुगतान राशि के बारे में जानकारी ली. डीएम ने पूछा कि पेमेंट में कोई दिक्कत तो नहीं हो रही. कार्य एजेंसी ने पेमेंट समय पर मिलने की बात स्वीकार की. कार्य के बारे में पूछा कि दो शिफ्ट में हो रहा है या नहीं.
एजेंसी ने बताया कि दो शिफ्ट में काम कराया जा रहा है मगर, संबंधित विभाग ने कि नियमित रूप से दो शिफ्ट में काम नहीं होने की बात बतायी.डीएम ने कहा कि रोजाना 14-15 घंटा काम होगा तभी यह पूरा होगा. डीएम ने एजेंसी से पूछा कि वह कब तक टॉउन हॉल पूरा करेगी. एजेंसी ने अगस्त तक पूरा कर लेने की बात बतायी. रोजाना मॉनीटरिंग करने का निर्देश संबंधित विभाग के इंजीनियर को दिया.
डीएम ने आदमपुर में सीएमएस हाई स्कूल के ठीक सामने रोड का निरीक्षण किया. उन्होंने आरसीडी के कार्यपालक अभियंता से रोड का पानी नाले में आसानी से जाने का सॉल्यूशन पूछा. उन्होंने बताया कि पॉकेट बनने से बारिश का पानी नाले में आसानी से चला जायेगा. डीएम ने आरसीडी के सीनियर इंजीनियर से सलाह लेने की बात कहीं.
डीएम ने बताया कि टाउन हॉल का काम दो माह में पूरा हो जायेगा. सैंडिस का काम भी तेजी से हो रहा है. स्वीमिंग पुल का काम बचा हुआ है वह भी दो माह में पूरा हो जायेगा. स्टेशन कलब का जीर्णोद्धार हो रहा है. सैंडिंस कांपउंड की परिसंपत्ति कैफेटेरिया, प्ले ग्राउंड व जिम की व्यवस्था है. स्टेशन क्लब का अपना कैफेटेरिया और कीचन होगा. पार्किंग व सिक्यूरिटी को लेकर आरओपी लोड कर दी गयी है.
हमलोगों ने रैन बसेरा बनाया है और बेहद ही खूबसूरत है. यह मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पास है और मरीजों के परिजन के ठहरने के लिए है, उसको भी बंदोबस्त करने के लिए नगर निगम में आरओपी अपलोड कर दिया गया है. अगस्त के अंत तक सेटल हो जायेगा. सारी व्यवस्था हो जायेगी. रोड का चौड़ीकरण करा रहे हैं. डेढ़ से दो मीटर तिलकामांझी से चारों तरफ हो रही है. यह सारा काम कंप्लीट हो जायेगा, तो शहर का बदला हुआ स्वरुप देखने को मिलेगा.