19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal News: रैली के बाद मिले बिस्कुट और कोल्ड ड्रिंक्स का सेवन कर 64 बच्चे बीमार

West Bengal News: रैली में बच्चों को बिस्कुट के पैकेट और कोल्ड ड्रिंक्स दिया गया था. थोड़ी ही देर में एक-एक कर सभी बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया.

West Bengal News: पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान दो ब्लॉक के नवस्था 2 ग्राम पंचायत की पहल पर आउसा प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को लेकर शुक्रवार की सुबह एक जागरूकता रैली निकाली गयी थी. रैली के बाद बच्चों को बिस्कुट और कोल्ड ड्रिंक्स दिया गया था. बिस्कुट खाकर और कोल्ड ड्रिंक्स पीकर करीब 64 स्कूली बच्चे बीमार हो गये. बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर सभी को तत्काल बडसुल स्वास्थ केंद्र ले जाया गया. स्थिति और बिगड़ने लगी, तो सभी बच्चों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया.

  • बच्चों के परिजनों ने प्रतिवाद में की सड़क जाम

  • सड़क जाम हटाने गयी पुलिस पर किया पथराव

  • पथराव करने के बाद पुलिस ने किया लाठी चार्ज

प्लास्टिक के खिलाफ निकाली गयी थी जागरूकता रैली

बताया जाता है की आज स्थानीय पंचायत द्वारा प्राथमिक स्कूल के बच्चों को लेकर प्लास्टिक के प्रयोग के प्रति जागरूक करने के लिए एक रैली निकाली गयी थी. रैली में बच्चों को बिस्कुट के पैकेट और कोल्ड ड्रिंक्स दिया गया था. थोड़ी ही देर में एक-एक कर सभी बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. 50 से ज्यादा बच्चों को इलाज के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है.

Also Read: पश्चिम बंगाल के दो मंत्रियों के घर ईडी की छापेमारी, ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी में हड़कंप
बच्चे बीमार पड़े, तो लोगों ने कर दिया बर्दवान-कालना मार्ग को जाम

इतनी बड़ी संख्या में बच्चों के बीमार पड़ने से माता-पिता नाराज हो गये. उन्होंने बर्दवान-कालना सड़क को जाम कर दिया. इसकी वजह से पूरी ट्रैफिक रुक गयी. घटना की खबर मिलते ही बर्दवान नॉर्थ के विधायक निशीथ मलिक मौके पर पहुंचे, तो स्थानीय लोगों और छात्रों के अभिभावकों ने विधायक को घेर कर विरोध प्रदर्शन किया. सूचना मिलने पर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची.

पुलिस को देख उत्तेजित हो गये प्रदर्शनकारी

कथित तौर पर प्रदर्शनकारी पुलिस को देखकर उत्तेजित हो गये और पथराव कर दिया. पुलिस वालों तथा वाहनों पर स्थानीय लोगों के द्वारा किये गये हमले के बाद तनाव व्याप्त हो गया. स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस ने स्थिति को संभालने की कोशिश की. इसके बाद परिस्थिति नियंत्रण में आयी और मौके पर पुलिस ने वाहनों का आवागमन चालू किया तथा सड़क जाम कर रहे लोगों को खदेड़ दिया.

Also Read: हावड़ा के धर्मूतल्ला में जहरीली शराब पीने से 9 लोगों की मौत, कई लोगों की हालत गंभीर
कुल 64 बच्चे पड़े हैं बीमार

दूसरी ओर, बर्दवान मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के बाल विभाग के प्रमुख डॉ कौस्तव नायक ने कहा, ‘कुल 64 बच्चे बीमार पड़े हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. संभवत: बच्चों को कोई एक्सपायरी तरल और ठोस कुछ खिलाया गया है. इसकी वजह से फूड प्वाइजनिंग हो गयी हो. फिलहाल बच्चों का इलाज चल रहा है. बच्चों को बेहतर चिकित्सा देने की कोशिश की जा रही है.

बच्चों को जल्द अस्पताल से दे दी जायेगी छुट्टी

उन्होंने कहा कि इलाज का असर हो रहा है. बच्चे स्वस्थ हो रहे हैं. सभी को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी. उधर, मामले को लेकर ब्लॉक प्रशासन तथा जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. बच्चों को दिये गये बिस्कुट और कोल्ड ड्रिंक्स के नमूने लिये गये हैं. उसे जांच के लिए भेजा जा रहा है. वहीं, बच्चों के अभिभावकों के आक्रोश को शांत करने में स्थानीय प्रशासन व पंचायत के प्रतिनिधि जुटे हुए हैं.

रिपोर्ट – मुकेश तिवारी (पानागढ़, पश्चिम बंगाल)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें