15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Raksha Bandhan Shubh Muhurat: इस शुभ मुहूर्त में निभाएं राखी की रस्म, जानें तिथि और शुभ मुहूर्त

Raksha Bandhan Shubh Muhurat: रक्षा बंधन 11 अगस्त 2022 को मनाया जाएगा. यह दिन श्रावण मास में पूर्णिमा के दिन या पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. ऐसा कहा जाता है कि भद्रा के दौरान रक्षा बंधन की रस्म नहीं करनी चाहिए क्योंकि यह दुर्भावनापूर्ण है जिसके दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए.

Raksha Bandhan Shubh Muhurat: भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक यह त्योहार इस साल 11 अगस्त, गुरुवार को मनाया जाएगा. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई में राखी बांधकर उसकी लंबी आयु की कामना करती हैं, वहीं भाई अपनी बहन को जीवन भर रक्षा करने का वचन देते हैं.

Raksha Bandhan 2022 Muhurat: तिथि

2022 में, रक्षा बंधन 11 अगस्त को मनाया जाएगा. यह दिन श्रावण मास में पूर्णिमा के दिन या पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. ऐसा कहा जाता है कि भद्रा के दौरान रक्षा बंधन की रस्म नहीं करनी चाहिए क्योंकि यह दुर्भावनापूर्ण है जिसके दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए.

Raksha Bandhan 2022 Muhurat: शुभ समय

पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त 2022 को सुबह 10:38 बजे शुरू होगी. पूर्णिमा तिथि 12 अगस्त 2022 को सुबह 07:05 बजे तक रहेगी. अपराहन के समय राखी बांधने का सबसे अच्छा समय है, इसलिए यदि यह उपलब्ध नहीं है, तो प्रदोष का समय भी रक्षा सूत्र बांधने के लिए उपयुक्त है.

Raksha Bandhan 2022 Muhurat: रक्षाबंधन मुहूर्त

रक्षा बंधन का पर्व श्रावण मास में उस दिन मनाया जाता है जिस दिन पूर्णिमा अपराह्ण काल में पड़ रही हो. हालाँकि आगे दिए इन नियमों को भी ध्यान में रखना आवश्यक है–

1. यदि पूर्णिमा के दौरान अपराह्ण काल में भद्रा हो तो रक्षाबन्धन नहीं मनाना चाहिए. ऐसे में यदि पूर्णिमा अगले दिन के शुरुआती तीन मुहूर्तों में हो, तो पर्व के सारे विधि-विधान अगले दिन के अपराह्ण काल में करने चाहिए.

2. लेकिन यदि पूर्णिमा अगले दिन के शुरुआती 3 मुहूर्तों में न हो तो रक्षा बंधन को पहले ही दिन भद्रा के बाद प्रदोष काल के उत्तरार्ध में मना सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें