cbse class 12th topper list 2022: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने 12th का रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा छात्र एसएमएस, डिजिलॉकर और उमंग ऐप के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. सीबीएसई परीक्षा में यूपी के बुलंदशहर की बेटी तान्या सिंह और नोएडा की युवाक्षी सिंह ने टॉप किया है. दोनों बेटियों ने परफेक्ट 500 का स्कोर किया है.
-
दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली बुलंदशहर की छात्रा तान्या सिंह ने 500 में से 500 अंक प्राप्त कर टॉप किया है.
-
नोएडा की एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा युवाक्षी विज ने 500 में से 500 अंक प्राप्त कर टॉप किया है.
-
पिलखुवा के विबग्योर इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा पंखुरी मित्तल में 99.2 प्रतिशत अंक लाकर जिला टाप किया है.
-
साहिबाबाद में इंदिरापुरम स्थित सेंट टेरेसा स्कूल की छात्रा पिया अवस्थी ने 12वीं में 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं.
-
सिंभावली के आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल में खुशी चट्ठा ने 98.7 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं.
-
गढ़मुक्तेश्वर के डीएम पब्लिक स्कूल की छात्रा माधव सिंघल ने 97.6 प्रतिशत, अंक प्राप्त किए हैं.
-
साहिबाबाद में रहने वाली आनंदराम जयपुरिया स्कूल की छात्रा रीति वर्मा ने साइंस साइड से 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं.
सीबीएसई 12वीं कक्षा का परिणाम जारी होने के बाद अब एसएमएस के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए आप अपने फोन के मैसेज ऐप को खोलें, इसके बाद मैसेज में CBSE 12th रोल नंबर टाइप करें. इस मैसेज को 7738299899 पर भेज दें. कुछ ही देर में सीबीएसई परिणाम आपके मोबाइल फोन पर शो हो जाएगा. सीबीएसई टर्म टू में स्टूडेंट्स की संख्या की बात करें तो इस बार 10th में स्टूडेंट्स की कुल संख्या 2116290 है तो 12th में उम्मीदवारों की कुल संख्या 1454370 है.
-
cbse.gov.in
-
cbseresults.nic.in
-
results.nic.in
-
results.gov.in